IND vs PAK LIVE Updates; ICC Champions Trophy 2025: दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारत की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं है. वहीं, पाकिस्तान की इलेवन में फखर जमां की जगह इमाम उल हक को शामिल किया गया है. बता दें कि 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की यादें उनके दिमाग में ताजा होंगी. पिछली बार भारत और पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन में 2017 संस्करण के फाइनल में भिड़े थे, जब विराट कोहली की अगुवाई वाली स्टार-स्टड वाली इकाई को मेन इन ग्रीन ने स्टार बल्लेबाजों की रन-चेज़ शक्तियों के चरम पर हराया था, 338 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान 158 रनों पर ढेर हो गया था, जिसे फखर जमान के शतक की मदद से हासिल किया गया था.
भारतीय इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव
पाकिस्तान इलेवन
इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
Here are the LIVE Updates of ICC Champions Trophy 2025, India vs Pakistan LIVE Score Straight From Dubai International Cricket Stadium, Dubai
IND vs PAK Live Updates: भारतीय इलेवन में कोई बदलाव नहीं
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय इलेवन में कोई बदलाव नहीं है.
भारतीय इलेवन-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव
IND vs PAK Live Updates: जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतीय इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव
पाकिस्तान इलेवन -इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
IND vs PAK Live Updates: पाकिस्तान ने जीता टॉस
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करेगी.
IND vs PAK Live Updates: कुछ ही देर में होगा टॉस
भारत और पाकिस्तान के बीच टॉस कुछ ही देर में होगा. देखना दिलचस्प होगा कि दोनों की प्लेइंग इलेवन क्या होगी.
IND vs PAK Live Updates: बुमराह भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे
बुमराह, मैदान पर आए हैं और खिलाड़ियों से मिलते नजर आए हैं. बता दें कि बुमराह चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेल रहे हैं.
Virat Kohli and Jasprit Bumrah having chat together in Dubai stadium. (Sahil Malhotra).
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) February 23, 2025
- Two GOATs of World Cricket. 🐐 pic.twitter.com/J4CiyosON2
IND vs PAK Live Updates: शाहीन अफरीदी vs रोहित शर्मा
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में रोहित शर्मा और शाहीन अफरीदी के बीच तगड़ा मुकाबाला देखने को मिल सकता है. दोनों खिलाड़ी अपने टीम के लिए एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं. रोहित का वनडे में बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ औसत 51.39 है. 132 पारियों में उन्होंने 1899 गेंदों का सामना करते हुए 1696 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 89.31 है. इस बीच, बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों ने रोहित को 33 मौकों पर आउट किया है. ऐसे में दोनों खिलाड़ियों के बीच मुकाबला देखने में फैन्स को मजा आने वाला है.
IND vs PAK Live Updates: भारत-पाक मुकाबले पर शुभमन गिल के दादा जी ने दी शुभकामनाएं
#WATCH | Fazilka, Punjab: #ICCChampionsTrophy | On today's India vs Pakistan match, Didar Singh Gill, the grandfather of Indian cricketer Shubman Gill, says, "The team will perform very well. We have always dominated in the India vs. Pakistan match. The fitness of players should… pic.twitter.com/0V0GWZ4LeK
— ANI (@ANI) February 23, 2025
महाकुंभ पहुंचा क्रिकेट का बुखार, रोहित और विराट की तस्वीर के साथ फैंस ने लगाई डुबकी#IndiaVsPakistan | #INDVsPak | #RohitSharma pic.twitter.com/XpZh1MdwfK
— NDTV India (@ndtvindia) February 23, 2025
IND vs PAK Live Updates: भारत-पाक मुकाबले में जसप्रीत बुमराह की एंट्री, तस्वीर ने मचाई फैंस के बीच खलबली
my man in the house 🫣♥️#INDvsPAK #ChampionsTrophy pic.twitter.com/OwpVUdswNz
— Sanjana Ganesan 🇮🇳 (@iSanjanaGanesan) February 23, 2025
Matchday: #INDvsPAK @StarSportsIndia @jatinsapru pic.twitter.com/QVPqW4IRGF
— Aakash Chopra (@cricketaakash) February 23, 2025
IND vs PAK Live Updates: भारत-पाक मुकाबले को लेकर सुनील गावस्कर का बयान
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच से पहले सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक से बात करके अपनी राय दी है, गावस्कर ने कहा, "भारत के पास हर तरह की ताकत है, इसलिए वे पसंदीदा हैं. न्यूजीलैंड से हारने के बाद पाकिस्तान पर भारत से ज़्यादा दबाव होगा. यह एक ऐसा टूर्नामेंट है, जिसमें पाकिस्तान ने भारत पर बढ़त बनाई है और वे इस रिकॉर्ड को आगे भी बरकरार रखना चाहते हैं." गावस्कर ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा कि, "पाकिस्तान की समस्या है उसकी अस्थिर बल्लेबाजी लाइनअप है. भारत इस मैच में पसंदीदा टीम के तौर पर उतरेगा, लेकिन उसे दबाव में रहने वाले मेजबानों से सावधान रहना चाहिए."
पूर्व भारतीय कप्तान ने आगे कहा, "पाकिस्तान जानता है कि अगर वे भारत से हार जाते हैं तो वे सब कुछ खो देंगे, भले ही वे टूर्नामेंट न जीत पाएं. पाकिस्तान की समस्या अस्थिर बल्लेबाजी लाइनअप है और उनके पास कोई ऐसा फिनिशर नहीं है जो आखिरी पावर-प्ले में खेल को बदल सके. उनकी गेंदबाजी लाइनअप, जो मुख्य रूप से गति पर निर्भर करती है, शायद पिच को पसंद न करे.
#WATCH | Jammu: CRPF jawans cheer for Team India's victory as they face Pakistan today in the #ICCChampionsTrophy. pic.twitter.com/SYGNQswTrh
— ANI (@ANI) February 23, 2025
IND vs PAK Live Updates: भारत-पाक मुकाबले पर स्टीव वॉ ने कह दी ये बड़ी बात
स्टीव वॉ ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में भारत पसंदीदा टीम है. हालांकि, पाकिस्तान को हल्के में नहीं लिया जा सकता, वॉ ने कहा, "भारत-पाकिस्तान का मैच केवल एक क्रिकेट मैच नहीं है. यह एक बड़ा इवेंट है. पाकिस्तान पिछले 12 महीनों में उतार-चढ़ाव का सामना कर रहा है. वो बहुत अच्छा खेल सकते हैं, इसलिए यह कभी भी सुनिश्चित नहीं होता कि पाकिस्तान की टीम कैसी खेलेगी. भारत पसंदीदा है, लेकिन अगर पाकिस्तान जीतता है तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा."
IND vs PAK Live Updates: टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता सरनदीप सिंह ने टीम इंडिया को दी शुभकामनाएं
#WATCH | Delhi: #ICCChampionsTrophy | On today's India vs Pakistan match, former Team India selector Sarandeep Singh says, "India has always been the favourite...Shubman Gill scored a century in the first match, Rohit Sharma is in very good form...The batting of the Indian team… pic.twitter.com/qWSOzzxIMl
— ANI (@ANI) February 23, 2025
IND vs PAK Live Updates: अक्षर पटेल की माँ ने टीम इंडिया को दी शुभकामनाएं
#WATCH | Kheda, Gujarat: #ICCChampionsTrophy | On today's India vs Pakistan match, mother of Indian Cricketer Axar Patel, Priti Patel says, "I am very excited because my son is playing in the India vs Pakistan match... I pray to God that the Indian team performs well and they win… pic.twitter.com/Zu9e8gr5j5
— ANI (@ANI) February 23, 2025
IND vs PAK Live Updates: दुबई में कैसा रहा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडिमय में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 2 वनडे मैच हुए हैं जिसमें दोनों मैच में भारत को जीत मिली है. साल 2018 में दोनों मैच एशिया कप के दौरान दुबई में खेले गए थे जिसमें भारत को जीत मिली थी. इसके अलावा दुबई में भारत ने अबतक 7 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 6 में जीत मिली है. एक मैच टाई रहा है.
IND vs PAK Live Updates: बिहार में भारत की जीत के लिए चल रहा हवन-पूजन
#WATCH | Bihar: Cricket fans in Patna perform 'hawan' for Team India's victory as they face Pakistan today in the #ICCChampionsTrophy. #INDvsPAK pic.twitter.com/1WY17qk6MU
— ANI (@ANI) February 23, 2025
IND vs PAK Live Updates: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान का रिकॉर्ड
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच अबतक कुल 5 मुकाबले हुए हैं जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 3 मैचों में हराया है. वहीं, भारत को केवल दो मैच में जीत मिली है. 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब जीतने में सफलता हासिल की थी.
IND vs PAK Live Updates: वनडे में भारत और पाकिस्तान का रिकॉर्ड
वनडे में अबतक भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 135 मैच हुए हैं जिसमें भारत को 57 मैचों में जीत मिली है तो वहीं पाकिस्तान को 73 मैचों में जीत नसीब हुई है. वनडे में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का रिकॉर्ड बेहतर है. आखिरी 6 वनडे मैचों में दोनों टीमों के परफॉर्मेंस को देखा जाए तो 5 मैच में भारत को जीत मिली है और एक मैच बिना किसी परिणाम के रहा है.
IND vs PAK Live Updates: भारत की जीत के लिए पूजा-हवन का दौर जारी
#WATCH | Cricket fans in Delhi perform 'hawan' for Team India's victory as they face Pakistan today in the #ICCChampionsTrophy. #INDvsPAK pic.twitter.com/rMlUg8vRqO
— ANI (@ANI) February 23, 2025
Ready to go again on Super Sunday 🙌#TeamIndia | #ChampionsTrophy | #PAKvIND pic.twitter.com/wzgEvycPWG
— BCCI (@BCCI) February 22, 2025
IND vs PAK Live Updates: सज कर तैयार दुबई
DUBAI IS READY FOR INDIA vs PAKISTAN ENCOUNTER TODAY. 🇮🇳
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) February 23, 2025
- This is Going to be a Cracking Day..!!!! 💥pic.twitter.com/AhXpvoydb9
IND vs PAK Live Updates: विराट की नजर सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर
विराट कोहली अपने करियर के 14,000 वनडे रन तक पहुंचने से केवल 15 रन दूर हैं. इस आंकड़े को हासिल करने वाले वनडे क्रिकेट के सिर्फ दो बल्लेबाज हैं—सचिन तेंदुलकर और कुमार संगाकारा. कोहली इस आंकड़े को छूने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे.
सचिन तेंदुलकर ने भी पाकिस्तान के खिलाफ ही 6 फरवरी 2006 को पेशावर में अपने 14,000 रन पूरे किए थे. तेंदुलकर ने यह उपलब्धि 359वें मैच की 350वीं पारी में हासिल की थी. वर्तमान में विराट कोहली ने 298 मैचों की 286 पारियों में 13,985 रन बनाए हैं, जिसमें 73 अर्धशतक और 50 शतक शामिल हैं. उन्हें 14,000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 15 रन की जरूरत है. विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 16 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 52 की औसत से 678 रन बनाए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ उनका सबसे बड़ा स्कोर 183 रन का है, और इस फॉर्मेट में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 3 शतक भी लगाए हैं.
#WATCH | Delhi: #ICCChampionsTrophy | On the India vs Pakistan match today, Shreyansh, an Indian cricket team fan, says, "We are supporting team India and there is a tough rivalry between India and Pakistan...India are the favourites to win the match...India should bat first..." pic.twitter.com/U5ZWIPFe5g
— ANI (@ANI) February 23, 2025
#WATCH | Uttar Pradesh: Cricket fans in Varanasi perform havan for Team India's victory as they face Pakistan today in the #ICCChampionsTrophy.#INDvsPAK pic.twitter.com/Of1XdM7b7A
— ANI (@ANI) February 23, 2025
IND vs PAK Live Updates: विराट कोहली बनाम पाकिस्तान
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 16 वनडे मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 52 की एवरेज से 678 रन बनाए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ उनका सर्वाधिक स्कोर 183 रन का है. इस फॉर्मेट में कोहली ने पाक के खिलाफ 3 शतक जड़े हैं.
IND vs PAK Live Updates: भारत-पाक मुकाबले से पहले देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत संभावित 11 (India Playing 11 vs Pakistan ICC Champions Trophy 2025)
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा/अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव/वरुण चक्रवर्ती
पाकिस्तान संभावित 11 (Pakistan Playing 11 vs India- ICC Champions Trophy 2025)
इमाम-उल-हक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), उस्मान खान, सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
IND vs PAK Live Updates: दुबई की पिच क्या असर दिखाएगी?
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला दुबई में होने वाला है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में कुल 59 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें 22 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है. दुबई की पिच धीमी मानी जाती है. यहां पर स्पिनरों को मदद मिलती है. यहां पर लक्ष्य का पीछा करना बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हो सकता है. दुबई की पिच पर गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिल सकती है. हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों ने 8 विकेट निकाले थे.
IND vs PAK Live Updates: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान का रिकॉर्ड
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच अबतक कुल 5 मुकाबले हुए हैं जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 3 मैचों में हराया है. वहीं, भारत को केवल दो मैच में जीत मिली है. 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब जीतने में सफलता हासिल की थी.
IND vs PAK Live Updates: वनडे में किस टीम का पलड़ा है भारी
दोनों देशों के बीच अब तक कुल 135 वनडे मैच हुए हैं, जहां पाकिस्तान ने 73 मैचों में जीत दर्ज की है। भारत की झोली में इस दौरान 57 ही जीत आई हैं. यह आंकड़ा हालांकि दोनों देशों के बीच क्रिकेट और राजनीतिक उतार-चढ़ाव को ठीक से व्यक्त नहीं कर पाता है. यह आंकड़ा बताता है कि 90 के दशक तक महान खिलाड़ियों से सजी पाकिस्तान की टीम भारत पर कितनी हावी थी। लेकिन इसके बाद से टीम इंडिया मैन टू मैन लेवल पर पाकिस्तानी टीम से मीलों आगे हैं. दोनों देशों के बीच अब तक हुए वनडे मुकाबले में पांच ऐसे भी मैच हैं जिनका कोई नतीजा नहीं निकला है. चूंकि चैंपियंस ट्रॉफी का आने वाला मुकाबला तटस्थ या न्यूट्रल जगह पर हो रहा है, इसलिए दोनों देशों के बीच ऐसी जगहों पर हुए मुकाबलों के बारे में चर्चा करना भी रोचक होगा.
Varanasi, Uttar Pradesh: On India vs Pakistan match in the Champions Trophy, A fan says, "Today, on the sacred land of Kashi, a special Yagna has been performed in Varanasi ahead of the upcoming India vs. Pakistan match. This Yagna was conducted to strengthen the Indian team and… pic.twitter.com/LdYIvL377c
— IANS (@ians_india) February 23, 2025
Barabanki, Uttar Pradesh: Cricket fans are fervently praying for India’s victory ahead of the high-voltage India-Pakistan Champions Trophy match in Dubai. At Hanuman Temple in Dhanokhar, devotees performed rituals, placing images of cricketers Virat Kohli and Rohit Sharma while… pic.twitter.com/lti9se2Xac
— IANS (@ians_india) February 23, 2025
IND vs PAK Live Updates: शोएब अख्तर ने दिया पाकिस्तान को पैगाम
"पाकिस्तान-हिंदुस्तान मैच बड़ा दिन है और जैसा कि आप जानते हैं कि हम पहला मैच हार चुके हैं और भारत के साथ दूसरा मैच हैं, तीसरे मैच में वॉस आउट का खतरा है. पाकिस्तान के सामने समस्या ज्यादा है, लेकिन मुझे लगता है कि पाकिस्तान के पास सबसे अच्छा विकल्प है कि वह टॉस जीतकर अच्छे रन बनाए और 300 रन तक पहुंचने की कोशिश करें अगर वे ऐसा करते हैं तो यह शानदार होगा और फिर गेंदबाजी आक्रमण के साथ आक्रमण करें.
IND vs PAK Live Updates: भारत-पाक मुकाबले से पहले राशिद लतीफ की भविष्यवाणी
विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli and Rohit Sharma vs PAK), जो भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े सितारे माने जाते हैं, रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी (IND vs PAK) के मुकाबले में शायद अपना आखिरी मैच खेलेंगे. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने आईएएनएस से एक विशेष बातचीत में कहा कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद यह जोड़ी शायद ही कभी अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ खेलेगी. उन्होंने कहा कि विराट और रोहित ने पहले ही T20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है, और अगला बड़ा ICC टूर्नामेंट, 2027 का वनडे विश्व कप होगा, जो दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाएगा.