विज्ञापन
8 years ago
नई दिल्ली: बजट 2016-17 : अपडेट
first live blog test1 without image
जबरदस्त उठापटक से भरे कारोबारी दिन में सेंसेक्स 152 अंक गिरकर 23,002 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 43 अंक गिरकर  6987 पर बंद हुआ।
एक अच्छे बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्तमंत्री अरुण जेटली को बधाई दी है।
पीएम मोदी ने कहा, आयकर विभाग की जटिलताओं से लोगों को मुक्ति दिलाने की ओर सरकार काम कर रही है। इस बजट से टैक्स सिस्टम का सरलीकरण किया गया है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि शिक्षा में गुणात्मक परिवर्तन लाने का लक्ष्य है। इस बजट में गुणवत्ता पर बल देने वाले विषयों को प्राथमिकता दी गई है।

"रोजगार माँगने वालों" से"रोजगार देने वाला" बनाने का सपना साकार होगा (2/2)

- AmitShah (@AmitShah) February 29, 2016

"स्टैंड अप इंडिया" के द्वारा दलित, आदिवासी और महिला उद्यमियों को बैंकक्रेडिट की सुविधा देकर प्रधानमंत्री का उन्हें..(1/2)

- AmitShah (@AmitShah) February 29, 2016
एसयूवी पर चार फीसदी हाई कैपेसिटी टैक्स का प्रस्ताव वित्तमंत्री अरुण जेटली ने किया है।
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि 13 अलग-अलग सेस खत्म किए गए हैं।
वित्तमंत्री ने काली कमाई घोषित करने का एक और मौका दिया है।
बजट 2016 पेश करते हुए वित्तमंत्री बोले - डीज़ल गाड़ियों पर 2.5 फीसदी तक टैक्स बढ़ा।
बजट में कहा गया है कि सभी कर योग्य सेवाओं में पर अब 0.5 प्रतिशत कृषि कल्याण सेस लगेगा।
वित्तमंत्री ने कहा, एक करोड़ सालाना आय वाले लोगों पर अब लगने वाले कर पर 12 की जगह 15 प्रतिशत सरचार्ज देय होगा।
निर्मयी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लिए गए साधारण बीमा में सर्विस टैक्स में छूट दी जाएगी।
वित्तमंत्री ने बजट भाषण में कहा, दालों के दामों में स्थिरता लाने के लिए सरकार ने 900 करोड़ रुपये का कोष बनाया है।
वित्तमंत्री ने बताया कि परमाणु विद्युत उत्‍पादन के लिए 3000 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं।
जेटली ने कहा कि 1 मार्च 2016 के बाद बनी कंपनी को कर में कुछ लाभ दिया जाएगा। ये कंपनियों रोजगार सृजन में अहम भूमिका निभाएंगी।
टैक्स में छूट : पांच लाख से कम आय वालों के लिए 3000 रुपये की कर छूट दी गई है।
वित्तमंत्री ने बताया कि ऐसे लोगों को किराए में अब 60000 हजार रुपये की सालाना छुट दी जाएगी
वित्तमंत्री ने कहा, जिन लोगों के पास घर नहीं है और उनकी कंपनी उन्हें एचआरए नहीं देती है उन्हें कर में छूट दी जाएगी।
पब्लिक मनी गरीब और जरूतमंद लोगों तक बिना किसी लीक के पहुंचनी चाहिए: अरुण जेटली
पीएम मुद्रा योजना का बजट 1 लाख करोड़ तक स्वीकृत कर दिया गया है ताकि 2.5 करोड़ ऋणी लोगों को इससे जोड़ो जा सके : अरुण जेटली
केंद्रीय वित्तमंत्री ने कहा कि इंफ़्रास्ट्रक्चर पर 2,21,246 करोड़ खर्च का लक्ष्य रखा गया है। इस साल 10,000 किमी. हाइवे बनाने का लक्ष्य है।
वित्तमंत्री ने कहा कि बुज़ुर्गों के लिए नई बीमा पॉलिसी का प्रावधान किया गया है।
जेटली ने बताया कि स्कूल, कॉलेज अब डिजिटल सर्टिफ़िकेट देंगे। ऐसा प्रस्ताव किया गया है।
जेटली के अनुसार फ़रवरी 2016 में 5542 गांवों में बिजली पहुंची है। गांवों में विद्युतीकरण के लिए 8500 करोड़ आवंटित किए गए हैं।
बजट 2016-17 के अनुसार 3 साल में डिजिटल साक्षरता 6 करोड़ घर तक पहुंचेगी। एससी-एसटी हब की स्थापना की जाएगी।
वित्तमंत्री ने बताया कि राज्य हाइवे को नेशनल हाइवे में बदले जाएंगे। 10 हजार किलोमीटर का हाइवे बनेगा।
EPF के लिए 1000 करोड़ का फंड दिया जाएगा। जेटली ने कहा कि पीएफ में पहले 3 साल का हिस्सा सरकार देगी।
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए 87,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
जेटली ने कहा कि ग़रीबों के लिए नई सुरक्षा बीमा योजना को लाया जाएगा। ग़रीब परिवार को 1 लाख का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा।
वित्तमंत्री जेटली ने कहा कि राष्ट्रीय ग्राम स्वराज योजना की शुरुआत की जाएगी। ग़रीब परिवार के लिए बीमा योजना होगी।

11 बजकर 43 मिनट पर सेंसेक्स में  96 अंकों की गिरावट आ गई और यह 23,058 के स्तर पर देखा गया। वहीं, निफ्टी 33 अंक गिरकर 6,997 के स्तर पर आ गया। पढ़ें

जेटली ने कहा कि उच्च शिक्षा के लिए 1000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। 97,000 करोड़ सड़क और हाइवे के लिए दिए जाएंगे।
वित्तमंत्री ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान पर ख़ास ज़ोर रहेगा। 62 नए नवोदय स्कूल खोले जाएंगे। 15 हज़ार स्किल डेवलपमेंट सेंटर खुलेंगे। स्किल डेवलपमेंट के लिए 17,000 करोड़ दिए जाएंगे।
जेटली ने कहा कि सस्ती दवा के लिए 30 हज़ार स्टोर खुलेंगे।
वित्तमंत्री ने कहा कि नाबार्ड को 20,000 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है। फसल बीमा के लिए 5500 करोड़ आवंटित किए जाएंगे। 1 मई 2018 तक सभी गांवों में बिजली की सुविधा देने का लक्ष्य है।
जेटली ने कहा, बजट में 9 विशेष योजनाओं पर जोर है। 6000 करोड़ भू जल संसाधन के लिए दिए गए हैं। किसानों के लिए 9 लाख करोड़ का लोन दिया जाएगा।
जेटली ने कहा कि आधार को संवैधानिक दर्जा मिलेगा।
वित्तमंत्री ने कहा, पीपीपी मॉडल के तहत नेशनल हेल्थ स्कीम लागू की जाएगी। स्वास्थ्य सेवा को बेहतर किया जाएगा।
जेटली ने बजट भाषण में कहा, ग़रीबों के लिए रसोई गैस सुविधा दी जाएगी। महिलाओं के नाम पर एलपीजी कनेक्शन दिए जाएंगे। अब तक 75 लाख लोगों ने गैस सब्सिडी छोड़ी है।
वित्तमंत्री जेटली ने कहा, गांवों के लिए डिजिटल साक्षरता मिशन की शुरुआत की जाएगी।
जेटली ने बताया कि मनरेगा के लिए 38,500 करोड़ मिलेंगे।
वित्तमंत्री ने कहा कि पीएम ग्राम सड़क योजना पर ख़ास ज़ोर है। किसानों के विकास के लिए 35,984 करोड़ का कोष रखा गया है। ग्राम पंचायतों को अब 80 लाख रु ज़्यादा मिलेंगे।
जेटली ने कहा, सिंचाई योजना के लिए 17,000 करोड़ दिए जाएंगे। 12 राज्यों में किसानों के लिए ई-पोर्टल की व्यवस्था की जाएगी।
जेटली ने कहा कि स्वच्छ भारत के तहत कचरे से खाद बनेगी। दालों की पैदावार बढ़ाने के लिए 500 करोड़ रुपये का कोष होगा।
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि मनरेगा के तहत 5 लाख तालाब, कुएं बनाए जाएंगे। 5 लाख एकड़ ज़मीन में जैविक खेती होगी।
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि आर्थिक सुधारों की रफ्तार को बनाए रखेंगे।
वित्तमंत्री जेटली ने कहा, ग्रामीण इंफ़्रास्ट्रक्टर पर ज़्यादा खर्च होगा। सरकार की प्राथमिकता कमज़ोर वर्गों पर है।
वित्तमंत्री ने कहा, पांच साल में किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य है।
जेटली ने कहा, अर्थव्यवस्था बेहतर प्रगति कर रही है। आइएमएफ़ ने भारत की प्रशंसा की है। आर्थिक सुधारों की रफ़्तार बनाए रखेंगे। स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू करेंगे।
वित्तमंत्री जेटली ने कहा, लगातार दो ख़राब मॉनसून के बावजूद कामयाबी। हमारा विदेशी मुद्रा भंडार 350 बिलियन डॉलर है।
वित्तमंत्री ने कहा कि भारत की विकासदर बेहद ऊंची है। जबकि हमें कमज़ोर विरासत मिली थी।
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि ग्लोबल अर्थव्यवस्था भारी संकट में है, लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था मज़बूत है।
वित्तमंत्री ने शायराना अंदाज में कहा, हमें दरिया पार करना आता है। उन्होंने कहा कि जीडीपी वृद्धि अब 7.6 फ़ीसदी है।
वित्तमंत्री अरुण जेटली संसद में बजट पेश कर रहे हैं।
वित्तमंत्रालय ने कहा, विकास का बजट पेश करेंगे अरुण जेटली।
बजट पर कैबिनेट की बैठक के बाद बाहर आते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वेंकैया नायडू...


बजट पर कैबिनेट की बैठक खत्म हुई। कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय बजट 2016 को मिली मंजूरी।
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने संसद भवन जाने से पहले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की थी।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से अनुमति मिलने के बाद अपना दूसरा बजट पेश करने के लिए संसद भवन पहुंचे वित्तमंत्री अरुण जेटली।
शुरुआती गिरावट के रुख के बाद बाजार में आई थोड़ी तेजी।
आज सप्ताह का पहला कारोबारी दिन और आज ही वर्ष 2016-17 का आम बजट पेश होना है। ऐसे में शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला है। पढ़ें

आम बजट के दिन रुपये में कमजोर शुरुआत देखी गई। रुपया डॉलर के मुकाबले 68.69 पर खुला। शुक्रवार को यह 68.62 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

वित्तमंत्री अरुण जेटली राष्ट्रपति भवन पहुंचे गए हैं। उनके साथ वित्तराज्यमंत्री जयंत सिन्हा भी हैं। वित्तमंत्री आज वित्तीय वर्ष 2016-17 का बजट पेश करेंगे।
पिछले साल सरकार पर आरोप लगा था कि सामाजिक क्षेत्र में बजट कम किया गया था और भार राज्यों पर डाला गया था। सभी की नजरें इस बार इस क्षेत्र में सरकार के रुख पर रहेगी।
वित्तमंत्री अरुण जेटली और वित्तराज्य मंत्री जयंत सिन्हा आज अपने कार्यालय से संसद के लिए निकल गए हैं।

आम बजट से पहले केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा बोले - सबकी जरूरतों का बजट में ध्यान रखा गया है।
आम बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री अरुण जेटली के सामने कृषि क्षेत्र और उद्योग जगत की ज़रूरतों के बीच तालमेल बिठाने की चुनौती रहेगी। पढ़ें
पिछली तारीख से कराधान विदेशी निवेशकों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। क्या होगा इस बजट... उम्मीद जगा रहे हैं अरविंद सुब्रमण्यम
भारतीय कंपनियों को उम्मीद है कि सोमवार को पेश हो रहे आम बजट में कारोबार में सुगमता में सुधार तथा कारोबार लागत में कमी के उपाय होंगे। पढ़ें
देश के शेयर बाजारों में अगले सप्ताह आम बजट 2016-17 पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी। पढ़ें
मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम का कहना है कि सरकार विभिन्न कारकों पर विचार करने के बाद राजकोषीय घाटे के अपने लक्ष्य पर संतुलित रख अपनाएगी। पढ़ें
बजट से पहले एफएचआरएआई ने सरकार से करों को तर्कसंगत बनाने तथा नीतियों में संशोधन की मांग की है जिससे पर्यटन उद्योग के साथ तालमेल बैठाया जा सके। पढ़ें
पीएम मोदी ने कहा, 'पता है न, अरे भई, कल बजट है! बस, कल मेरा एग्जाम हो जाए, परसों आपकी परीक्षा शुरू हो जाये। और हम सब सफल हों, तो देश भी सफल होगा।'
पीएम मोदी ने बजट को लेकर कहा- मुझे भी कल एग्जाम देना है। सवा-सौ करोड़ देशवासी मेरा कल एग्जाम लेने वाले हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी के साथ क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर और शतरंज के चैंपियन विश्वनाथन आनंद भी शामिल हुए।
रेडियो पर अपने खास 'मन की बात' कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि  कल बजट पेश होगा, सवा सौ करोड़ देशवासी मेरा एग्जाम लेगें।
आर्थिक समीक्षा 2015-16
आर्थिक समीक्षा 2015-16 में बताया गया है कि सरकार कुशलता की कमी को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसमें गुणवत्‍तापरक सेवा आपूर्ति के लिए प्रोद्योगिकी की भी बात की गई है।
आर्थिक समीक्षा 2015-16
सामाजिक संर‍चना, रोजगार और मानव विकास के मोर्चे पर समीक्षा रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में अकुशल कामगारों की अधिकता है।
रक्षा क्षेत्र में 49 प्रतिशत तक, रेलवे में 100 प्रतिशत, बीमा और पेंशन में 49 प्रतिशत तक, एफडीआई की अनुमति के साथ अधिक सार्वजनिक एफडीआई नीति अपनाई गई है।
समीक्षा में बताया गया है कि प्रधानमंत्री योजना (पीएमजेडीवाई), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई), अटल पेंशन योजना (एपीवाई) तथा बैंकिंग और बीमा क्षेत्रों में माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट्स रिफाइनेंस एजेंसी (मुद्रा) वित्तीय समावेशी समग्र लक्ष्य को अर्जित करने के लिए सरकार की पहल अच्छा कार्य निष्पादन कर रही हैं।
आर्थिक समीक्षा 2015-16
यह दर्शाती है कि मुद्रा स्फीति कम होने से भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को जो 2015 की शुरूआत में 125 मूल अंक (बीपीएस) थी, उसे सितंबर, 2015 के अंत में घटाकर 6.75 प्रतिशत कर दिया। यह भी बताया गया है कि रिजर्व बैंक ने दिन प्रति दिन की लिक्विडिटी जरूरतों से निपटने के लिए परिवर्तनीय रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट (ओवरनाइट एंड टर्म) नीलामियों जैसे विभिन्न उपाय किए हैं। इस प्रकार मौदिक नीति का परिचालन लक्ष्य रेपो रेट नीति के करीब बना रहा।
आर्थिक समीक्षा 2015-16 में इस ओर भी ध्‍यान दिलाया गया है कि थोक मूल्‍य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर पिछले एक साल से भी ज्‍यादा समय से ऋणात्‍मक स्‍तर को दर्शा रही है। यही नहीं, उपभोक्‍ता मूल्‍य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर भी घटकर विगत वर्षों के मुकाबले लगभग आधी रह गई है।
अप्रत्‍यक्ष करों के संग्रह में दमदार वृद्धि, एफएफसी की सिफारिशों के अनुरूप राज्‍यों को करों में ज्‍यादा हिस्‍सा दिया जाना, पिछले 6 वर्षों के दौरान पूंजीगत खर्च में सर्वाधिक बढ़ोतरी और प्रमुख सब्सिडियों में कमी इन तथ्‍यों में शामिल हैं।
आर्थिक समीक्षा 2015-16
आर्थिक समीक्षा में कहा गया है कि चुनौतियों और वर्ष 2015-16 के दौरान जीडीपी के अनुमान से कम रहने के बावजूद राजकोषीय घाटे के लक्ष्‍य को जीडीपी के 3.9 प्रतिशत के स्‍तर पर सीमित रखना संभव नजर आ रहा है। ऐसी उम्‍मीद इसलिए जग रही है, क्‍योंकि बेहतर कर संग्रह, विवेकपूर्ण खर्च प्रबंधन और तेल के घटते मूल्‍यों की बदौलत सकल कर राजस्‍व (जीटीआर) के लक्ष्‍य हासिल कर लिए गए हैं।
आर्थिक समीक्षा में कहा गया है कि जहां एक ओर सेवा क्षेत्र के विकास की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई, वहीं विनिर्माण क्षेत्र में आई तेजी ने लगातार दो वर्षों से मानसून के कमजोर रहने के चलते कृषि क्षेत्र में दर्ज की गई निम्‍न विकास दर की भरपाई कर दी है। आर्थिक समीक्षा में, हालांकि, कमजोर वैश्विक मांग के प्रति आगाह किया गया है।
आर्थिक समीक्षा में वर्ष 2016-17 के दौरान आर्थिक विकास दर 7 से लेकर 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है। वर्ष 2014-15 में 7.2 प्रतिशत और वर्ष 2015-16 में 7.6 प्रतिशत की आर्थिक विकास दर हासिल करने के बाद 7 प्रतिशत से ज्‍यादा की विकास दर ने भारत को दुनिया की सबसे तेजी से विकास करने वाली प्रमुख अर्थव्‍यवस्‍था में तब्‍दील कर दिया है। आर्थिक समीक्षा में कहा गया है कि वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था में भारत का योगदान अब और अधिक मूल्‍यवान हो गया है, क्‍योंकि चीन फिलहाल अपने को फिर से संतुलित करने में जुटा हुआ है।
वित्‍तमंत्री अरुण जेटली द्वारा आज संसद में पेश की गई आर्थिक समीक्षा 2015-16 में कहा गया है कि कीमतों के मोर्चे पर नरमी की स्थिति और देश में बाह्य चालू खाते के संतोषजनक स्‍तर को देखते हुए अगले दो वर्षों में 8 प्रतिशत या उससे भी ज्‍यादा की विकास दर हासिल करना अब संभव नजर आ रहा है।
आर्थिक समीक्षा 2015-16 में दावा किया गया है कि महत्‍वपूर्ण क्षेत्रों में सुधार की बदौलत अब वृहत-संवेदनशीलता कम हो गई है।
आर्थिक समीक्षा 2015-16
वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने संसद में आर्थिक समीक्षा 2015-16 पेश की। वित्‍त मंत्री ने कहा, 'अब वृहत-आर्थिक स्थिरता का माहौल है, जिससे अगले दो वर्षों में विकास दर 8 प्रतिशत या उससे भी ज्‍यादा रहने की आशा'।
रेल बजट 2016 प्रस्तुत होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले एक साल में रेल मंत्रालय ने काफी अच्छा काम किया है। पिछली सरकार के पांच बजट को देखें तो सुरेश प्रभु का रेल बजट काफी बेहतर है। पीएम मोदी ने रेलमंत्री को बधाई दी और रेल परिवार को भी बधाई दी।
रेलवे कर्मचारियों की वर्दी में बदलाव होगा। कुली अब यात्री सहायक कहे जाएंगे। अहमदाबाद-मुंबई हाई स्पीड ट्रेन जापान की मदद से शुरू की जाएगी। आरक्षण कोटा में महिलाओं के लिए 33% सब कोटा उपलब्ध कराया जाएगा।
प्रभु ने कहा कि यात्रियों की शिकायतों के निपटारे के लिए रेलवे के दो ऐप लॉन्च किए हैं। टिकट पर वैकल्पिक बीमा की सुविधा दी जाएगी। तीर्थ यात्रियों के लिए आस्था एक्सप्रेस शुरू की जाएगी।
अब सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में रेलबंधु मैगजीन दी जाएगी। तीर्थ स्थानों पर रेलवे स्टेशनों की सफ़ाई का ख़ास ध्यान रखा जाएगा। लोगों की सुविधा के लिए 2000 स्टेशनों पर डिस्प्ले स्क्रीन लागाई जाएगी।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com