दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की तरफ से जैसे ही संकेत भरा बयान आया कि चुनाव के बाद अगर किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला तो कांग्रेस आम आदमी पार्टी को समर्थन दे सकती है, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय का बयान आया, ''आप कांग्रेस की 'बी' टीम है'' और दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने भी कह दिया कि ''आप बीजेपी की 'बी' टीम है...''
अचानक मेरे मन में आया कि 'बी टीम' वाले ये बयान मैंने वर्ष 2013 के दौरान खूब सुने, जब आम आदमी पार्टी नई-नई बनी थी और प्रचार शुरू ही किया था। इस पार्टी को कवर करते हुए मैंने कोशिश की, यह जानने की कि क्या वाकई यह पार्टी कांग्रेस या बीजेपी की 'बी' टीम है।
पार्टी के बारे में अपनी राय बताने से पहले मैं बताना चाहूंगा कि मैं जब साल 2011 में जंतर-मंतर और रामलीला मैदान में टीम अन्ना का आंदोलन कवर कर रहा था, तब मुझे इस बात का शक होता था कि आंदोलन के पीछे संघ या बीजेपी का सपोर्ट हो सकता है। इसके कुछ कारण थे, जैसे - आंदोलन पूरी तरह कांग्रेस विरुद्ध था और दूसरा, बीजेपी नेताओं का टीम अन्ना के लिए समर्थन और आदर, या यूं कहें, टीम अन्ना के कुछ सदस्यों की बीजेपी नेताओं से करीबियां। हालांकि ये कारण बहुत स्वाभाविक थे और यह साबित करने या मान लेने के लिए काफी नहीं थे कि यह सब बीजेपी या संघ के समर्थन से हो रहा है। हालांकि इस बात में कोई शक नहीं कि टीम अन्ना का आंदोलन कामयाब बनाने में संघ से जुड़े लोगों की भी भूमिका थी, लेकिन शायद एक नागरिक के तौर पर या इसलिए, क्योंकि वह सब कांग्रेस विरोधी था।
लेकिन समय के साथ जैसे-जैसे आंदोलन पार्टी में बदला, यह बीजेपी को नहीं, कांग्रेस को फायदा पहुंचाता दिखा, क्योंकि माना यह गया कि जैसे दिल्ली में चुनाव होने की स्थिति में कांग्रेस सरकार के खिलाफ पड़ने वाला वोट बंट जाएगा और बीजेपी फिर सत्ता से बाहर और कांग्रेस फिर जैसे-तैसे सरकार बना लेगी... लेकिन फिर वह हुआ, जो किसी ने सोचा भी न था... अरविंद केजरीवाल खुद दिल्ली की 15 साल पुरानी कद्दावर सीएम शीला दीक्षित से लड़ने नई दिल्ली में घुस गए। मैंने उस समय कहा था कि नई दिल्ली सीट से शीला दीक्षित को हराने का मतलब है, शेर के जबड़े से शिकार निकाल लाना। मेरे मन में सवाल आया कि अगर केजरीवाल कांग्रेस की मदद करने के लिए पार्टी बनाते तो कम से कम खुद को शीला दीक्षित की सीट से उम्मीदवार घोषित न करते, क्योंकि कोई किसी पार्टी की मदद करने में खुद को कुर्बान क्यों करेगा...?
मेरे मन में वैसे ये सवाल समय-समय पर उठते रहे कि अगर 'आप' को वोट देने पर वोट बंटे और कांग्रेस फिर सरकार में आ गई तो लोग आम आदमी पार्टी को कांग्रेस की 'बी' टीम मान ही लेंगे, जबकि मुझे ऐसा कोई सबूत नहीं मिला जो A B C D टीम होने के सबूत दे।
8 दिसंबर, 2013 को वह साबित हुआ, जो मेरा अनुभव आम आदमी पार्टी के बारे में था। कांग्रेस को निपटाने वाली पार्टी आम आदमी पार्टी बनी, अरविंद केजरीवाल ने शीला दीक्षित को करारी शिकस्त दी और कांग्रेस के सभी बड़े मंत्री और नाम 'आप' के उम्मीदवारों से या 'आप' की वजह से चुनाव हार गए। जिस पार्टी की 'बी' टीम होने का आरोप लगा, आम आदमी पार्टी ने उसी को निपटा दिया।
यही नहीं, मेरा मानना है कि चुनाव के बिना भी देश में कांग्रेस के खिलाफ माहौल असल में अरविंद केजरीवाल ने तैयार किया, जिसका फायदा बीजेपी को मिला। अन्ना के आंदोलन ने देश में कांग्रेस के खिलाफ वह माहौल बना दिया, जो बीजेपी नहीं बना पाई थी। वर्ष 2004 से अन्ना के आंदोलन का चेहरा केवल अन्ना हजारे थे, लेकिन सारा दिमाग और रणनीति अरविंद केजरीवाल की थी।
लोकसभा चुनाव में दिल्ली में सभी सीटों पर बीजेपी पहले और 'आप' दूसरे नंबर पर रही और आज दिल्ली में जब आम आदमी पार्टी अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है, तब भी उसका सीधा मुकाबला बीजेपी से है। दोनों पार्टियों में रिश्ते इतने खराब हैं कि शायद कांग्रेस और बीजेपी के बीच भी कभी ऐसे रिश्ते नहीं रहे होंगे, जबकि दोनो परंपरागत विरोधी हैं।
लोकसभा चुनाव के दौरान मार्च 2014 में बीजेपी मुख्यालय के बाहर हुई ज़ोर-आज़माइश हो या हाल ही में दिल्ली के तुगलकाबाद में एक टीवी डिबेट के दौरान हुई हिंसा, जिसमें मारपीट के बाद आप उम्मीदवार की गाड़ी स्वाहा हो गई... ये सारी घटनाएं बताती हैं कि दोनों पार्टियों में आपस में कितनी कटुता है।
अब सोचकर देखिए कि कांग्रेस को निपटाकर बीजेपी की दुश्मन नंबर वन बनी पार्टी क्या इनमें से किसी की बी टीम हो सकती है... या फिर यह पहले से स्थापित पार्टियों का रेगुलर या रट्टू बयान मात्र है... या यह एक व्यवस्था की समस्या है, जिसमें किसी भी नए खिलाड़ी या नए विचार या बदलाव का विरोध केवल विरोध करने के लिए होता है, जिससे जैसा निज़ाम चल रहा है, चलता रहे, क्योंकि विरोध करने वाले लोग पहले से मौजूद व्यवस्था के लाभार्थी हैं...?
अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी बनाई है और अपनी राजनीति कर रहे हैं, जिसके चलते वह पहली ही बार में दिल्ली के मुख्यमंत्री बन गए थे, अपनी राजनीति के चलते ही इस्तीफा देने पर वह लोकसभा चुनावों में उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए... अपनी राजनीति के चलते ही वह आज भी दिल्ली की जनता को अपने इस्तीफे की वजह समझाकर कह रहे हैं कि अबकी बार मौका दो, तो पांच साल तक इस्तीफा नहीं दूंगा... अब यह तो जनता तय करेगी न, मौका देने लायक वह हैं या नहीं...
विरोधी पार्टियां केजरीवाल की पार्टी, उम्मीदवार, काम करने के तरीके पर ज़रूर सवाल उठाएं, इसमें कोई हर्ज़ नहीं, क्योंकि केजरीवाल भी यही करते हैं और राजनीति में यही तो होता है, लेकिन यह 'बी' टीम वाला टेप इतना घिस चुका है कि आगे चल नहीं पाएगा। कुछ नया सोचिए जनाब, कब तक पब्लिक और मीडिया एक ही लाइन सुनेंगे, लेकिन हां, मैं इतना ज़रूर कहता हूं कि अगर कहीं कभी कोई ऐसा लिंक मुझे मिलेगा, तो इस पर सबसे पहले स्टोरी मैं ही करूंगा।
This Article is From Jan 09, 2015
शरद शर्मा की खरी-खरी : दिल्ली में 'बी' टीम की राजनीति
Sharad Sharma
- Blogs,
-
Updated:जनवरी 09, 2015 17:54 pm IST
-
Published On जनवरी 09, 2015 12:13 pm IST
-
Last Updated On जनवरी 09, 2015 17:54 pm IST
-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल, शीला दीक्षित, दिल्ली में चुनाव, बी टीम की राजनीति, शरद शर्मा, AAP, Arvind Kejriwal, Sharad Sharma