विज्ञापन
This Article is From May 06, 2019

फिलहाल, मायावती को साथ लाने का दांव पीएम मोदी के लिए पड़ा उल्टा

Swati Chaturvedi
  • ब्लॉग,
  • Updated:
    मई 06, 2019 15:38 pm IST
    • Published On मई 06, 2019 15:35 pm IST
    • Last Updated On मई 06, 2019 15:38 pm IST

हो सकता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके राजनीतिक बयान आमतौर पर उल्टे न पड़ते हों लेकिन एक पासा उल्टा पड़ ही गया.  उन्होंने बयान दिया कि मायावती को कांग्रेस और उनके साथ गठबंधन कर चुके अखिलेश यादव आपस में साठगांठ करके उनको धोखा दिया है, लेकिन उनके इस बयान को एक दिन बाद ही मायावती ने ही पूरी तरह खारिज कर दिया. इतना ही नहीं मायावती ने अपने समर्थकों से अपील कर डाली कि वो रायबरेली और अमेठी में कांग्रेस के शीर्ष नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के पक्ष में वोट डालें. 

मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में चार दौर की वोटिंग के बाद पीछे हो चुके पीएम मोदी बहुत ही घिसे-पिटे तरीके से उनके अखिलेश यादव के बीच कांटे बोने की कोशिश कर रहे हैं.  लेकिन वह इसकी कोई परवाह नहीं कर रही हैं. लेकिन पीएम मोदी का यह कहना कि मायावती कांग्रेस और यादव की साजिश से अनजान हैं, इससे मायावती भड़क गईं और नतीजा यह हो हुआ कि कांग्रेस और मायावती के बीच शांति नजर आने लगी. जबकि इससे पहले गुना में बीएसपी के प्रत्याशी के कांग्रेस में शामिल होने के बाद मायावती ने मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार से समर्थन वापस लेने की धमकी दी थी, अखिलेश यादव ने भी उनका समर्थन करने का ऐलान कर दिया था. 

3krkv9vg

तो क्या कांग्रेस ने मायावती के दिल में जगह बना ली है? हालांकि मायावती इंटरव्यू नहीं देती हैं, इसलिए मैंने कांग्रेस, सपा और बीएसपी के नेताओं से बात की जिससे पता लगे सके सत्ता के इस खेल में मायावती को क्या रुख हो सकता है.

मैंने यह पाया. सबसे पहले किया मायावती इस बात से बेहद नाराज थीं कि मोदी ने उनको छवि बेचारी और दूसरे नेताओं के द्वारा छली जाने वाले बना रखी है.  जबकि बहन जी की छवि ऐसी है कि वह बहुजन समाज और वोटरों के बीच ऐसी मजबूत नेता है कि जो दलित अधिकारों की रक्षा कर सकती हैं. उनकी मजबूत छवि से समझौता नहीं किया जा सकता है, जो हमेशा बीएसपी की नियत को भी तय करती है. मोदी ने उनको शक्तिहीन और ऐसी महिला के तौर पर स्थापित करने की कोशिश की जो पेचीदा राजनीति को समझने में नाकाम है, गलती कर दी. उत्तर प्रदेश की चार बार मुख्यमंत्री रह चुकीं मायावती के लिए यह एक अपमान था.  मायावती ने बीजेपी को हारने वालों की जमात कहकर सूद समेत जवाब दिया.

n0r3e4b

दूसरी ओर आज पूर्वी उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर मतदान हो रहा है. मायावती ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि बीजेपी के खिलाफ पड़ने वाला वोट एक साथ आ जाए जो कि एक प्रकार से मोदी के लए सार्वजनिक झिड़की थी. 

तीसरा मायावती और अखिलेश यादव को इस बात का पूरा अंदाजा है कि महागठबंधन बनने के बाद से बीजेपी की स्थित डावांडोल है और वो वोटरों की मनाने में जुटी हुई है. सपा के एक नेता ने कहा, 'हमें पता है कि वे क्या करने में समर्थ हैं, वे बहन जी को महागठबंधन की कमजोर लिंक के रूप में बताने में जुटे हैं जो महत्वाकांक्षाओं और दबाव में आ जाएंगी'.  सपा नेता ने आगे कहा, 'आपको जानकर आश्चर्य होगा कि मायावती ने ही कन्नौज में डिंपल यादव के साथ संयुक्त रैली का सुझाव दिया था. इससे अखिलेश और डिंपल बहुत खुश हुए और डिंपल ने जब उनके पैर छुए तो उन्होंने उनको अपनी बहू की तरह से आशीर्वाद दिया.  कृपया इस तस्वीर को हमारे वोटर्स और कॉडर को दिए गए संदेश को समझिए. दलित और यादवों के बीच सालों से रही खटास के बाद साफ तौर पर अब नरमी आ रही है'. 

3k0jjej8
इससे पहले मायावती ने अखिलेश के पिता और अपने दुश्मन रहे मुलायम सिंह यादव के साथ भी मैनपुरी में मंच साझा किया था. दो दशकों के बाद दोनों के साथ आई तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं. दोनों पार्टियों के कॉडर ने इस उत्सकतापूर्वक इसको देखा था. 


चौथा, मायावती और अखिलेश यादव के बीच जिस तरह से केमेस्ट्री दिखाई दे रही है, इससे दोनों ही पार्टियों के नेता हैरान हैं और कांग्रेस के लिए भी रुचि बढ़ाने वाला है. मायावती हमेशा एक सम्मानित वरिष्ठ साझेदार की तरह महसूस करें इसके लिए अखिलेश यादव कई कदम खुद आगे बढ़कर आए और कांग्रेस पर हमला करने जैसी बातों को भी उन्होंने मान लिया, जिसके साथ मायावती के रिश्ते कभी ठीक नहीं रहे.

दूसरी ओर ऐसा लगता है कि  मायावती, अखिलेश यादव को राजनीतिक लेने-देने परे पसंद करती हैं, जिसके लिए वह जानी जाती हैं. उन्होंने मुलायम सिंह यादव से कहा कि उन्होंने अपने बेटे का ठीक से पालन-पोषण  किया है. उन्होंने अखिलेश यादव को 'टाइगर बॉम' जो सारे दर्द ठीक कर देता है.

उत्तर प्रदेश के इन दो बड़े क्षत्रपों के बीच इस तरह की खुशफहमियां बीजेपी को परेशान कर रही हैं. इसका अंदाजा बीजेपी नेताओं के बयानों से लगाया जा सकता है. सीएम योगी ने महागठबंधन को 'बुआ और बबुआ' कहकर मजाक उड़ाया और कहा कि भतीजे को बेवकूफ बनाया जा रहा है. तो दूसरी ओर पीएम मोदी कहते हैं कि भतीजा बुआ को बेवकूफ बना रहा है. 

iuvmb8d

वहीं मायावती की समर्थन वापसी की धमकी के बाद स्थिति को संभालते हुए सीएम कमलनाथ ने कहा कि सभी मुद्दों को सुलझा लिया जाएगा. भारतीय राजनीति में शिष्टता के साथ संवाद में माहिर कांग्रेस नेता ने मायावती और अखिलेश यादव के साथ लंबी बैठक की. माफी मांगने के बाद, संवादहीनता और बीजेपी को मुख्य खलनायक बताया गया साथ ही भविष्य में सभी मांगें पूरी करने पर बात हुई.

opte4b0o

कमलनाथ पहले कांग्रेस में मायावती के मुख्य संदेशवाहक माने जाते थे. लेकिन इस बार उन्होंने किसी और कांग्रेस नेता से भी मदद ली. इसके अलावा अखिलेश यादव ने भी मायावती से कहा कि उन्हें पहले जीतना होगा उसके बाद कांग्रेस के साथ समीकरण के ठीक किए जाएंगे. 

अंत में, कांग्रेस ने अब आगे आने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की चर्चा बंद कर दी है जिससे सपा और बसपा दोनों ही चिढ़ते हैं. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस सार्वजनिक रूप से कह चुकी है कि वह सभी सीटों में प्रत्याशी उतारने का मकसद बीजेपी के वोट बांट महागठबंधन की मदद करना है.  बीएसपी के एक बड़े नेता कहते हैं, उनके सार्वजनिक बयान को बहुत ही गलत शब्द दिए गए हैं, ऐसा तब होता है आप बिना किसी तैयारी को बोलते हैं.  हमारे नेताओं ने चीजों को अध्ययन करने का फैसला किया ताकि इसका गलत मतलब न निकल सके.

कांग्रेस के लिए अच्छा सबक है. खैर, अखिलेश यादव ने भी मरहम लगाया है. उन्होंने कहा कि अगला पीएम महिला होगी जो महागठबंधन से होगी. यह अपने सहयोगी का खुला समर्थन है जिसका सपना है देश के सबसे ऊंचे पद को संभाले. 

फिलहाल विपक्ष ने मायावती को अपने पाले में कर लिया है. लेकिन यह ऐसा कुछ है जिस पर हमेशा भरोसा नहीं किया जा सकता है.

स्वाति चतुर्वेदी लेखिका तथा पत्रकार हैं, जो 'इंडियन एक्सप्रेस', 'द स्टेट्समैन' तथा 'द हिन्दुस्तान टाइम्स' के साथ काम कर चुकी हैं...

 
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) :इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं. इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति NDTV उत्तरदायी नहीं है. इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं. इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार NDTV के नहीं हैं, तथा NDTV उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com