विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2014

राजीव रंजन की कलम से : आखिर बीएसएफ प्रमुख के 'बदतरीन फायरिंग' वाले बयान का क्या है अर्थ?

Rajeev Ranjan
  • Blogs,
  • Updated:
    नवंबर 19, 2014 16:23 pm IST
    • Published On अगस्त 26, 2014 20:50 pm IST
    • Last Updated On नवंबर 19, 2014 16:23 pm IST

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के डायरेक्टर जनरल डीके पाठक ने जम्मू में कहा कि उन्होंने 1971 की जंग के बाद ऐसी क्रॉस बॉर्डर फायरिंग नहीं देखी, इस तरह से नागरिक इलाकों को कभी निशाना नहीं बनाया गया था। लेकिन बीएसएफ के मुखिया के इस बयान का क्या मतलब निकाला जाए, ये भी कम पेचीदा नहीं।

दरअसल इस तरह के बयान टीवी और अखबारों की सुर्खियां तो बन सकते हैं, लेकिन बिना किसी तथ्यात्मक सूचनाओं के इस तरह की तुलनाओं का कोई खास मतलब नहीं रह जाता।

पाकिस्तान की सीमा पर गोलीबारी कोई बहुत नई बात नहीं रही है, मिसाल के तौर पर 13 दिसंबर 2001 को जब संसद पर हमला हुआ तो पाकिस्तान की तरफ से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हुई गोलीबारी में कई गांव तबाह हो गए थे। ऐसे ही 23 मई, 2002 को जम्मू के पास हीरानगर बॉर्डर के पनसर गांव में सीमा पार से हुई फायरिंग में 53 घर तबाह हुए थे, इसी दिन मनियारी गांव में हुई फायरिंग में आधा गांव बर्बाद हो गया।

दरअसल किसी अर्धसैनिक बल के प्रमुख के नाते इस तरह के बयान को लेकर आलोचना भी हो सकती है। उनके इस बयान के पीछे एक वजह ये भी हो सकती है कि पैरामिलेट्री सेवाओं के ज्यादातर डीजी उसी सुरक्षाबल से आने की बजाय आईपीएस अधिकारी होते हैं, जिनका अंतरराष्ट्रीय सीमा या फिर एलओसी जैसे संवेदनशील इलाकों में होने वाली घटनाओं का सीधा अनुभव नहीं होता।

यही वजह है कि इस तरह के सवाल भी उठते रहे हैं कि क्या किसी आईपीएस का इस तरह के बलों का प्रमुख बनाया जाना जायज है। ये समस्या सिर्फ बीएसएफ ही नहीं बल्के दूसरे अर्धसैनिक बलों के साथ भी है।

हालांकि बयान के बचाव में आए पूर्व डीजीपी बीएसएफ प्रकाश सिंह का कहना है कि बीएसएफ डीजी के दिए गए बयान को समझने और उसके पीछे के जज्बात को महसूस करने की जरूरत है, ना कि बाल की खाल निकालने की। हो सकता है यही सच हो और ऐसा होना ही देश और सुरक्षाबलों के हक में भी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
1971 की जंग, 1971 का युद्ध, सीमा पर गोलीबारी, बीएसएफ प्रमुख डीके पाठक, भारत पाकिस्तान सीमा पर गोलीबारी, 1971 Indo Pak War, Firing At Border, BSF DG DK Pathak, Firing At Indo Pak Border, Ceasefire Violation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com