विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2017

अमेजॉन के खिलाफ कार्रवाई : क्या सुषमा भारत में ‘स्वराज’ ला पाएंगी?

Virag Gupta
  • ब्लॉग,
  • Updated:
    जनवरी 13, 2017 18:27 pm IST
    • Published On जनवरी 13, 2017 18:27 pm IST
    • Last Updated On जनवरी 13, 2017 18:27 pm IST
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की ट्विटर पर धमकी के बाद अमेजॉन की कनाडा शाखा ने तिरंगे वाले आपत्तिजनक पांवदान की बिक्री को अपनी वेबसाइट से हटा लिया. भविष्य में अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ इस कार्रवाई को जारी रखके क्या सुषमा स्वराज भारत में भी आपत्तिजनक उत्पादों की बिक्री पर रोक लगा पाएंगी?    

माफीनामा पत्र के बाद अमेजॉन अब कानूनी छूट कैसे मांग सकती है?
अमेजॉन की भारतीय कंपनी अभी तक खुद को इंटरमीडियरी कहते हुए अमेरिका तथा विश्व की अन्य ग्रुप कंपनियों के प्रति अपनी जवाबदेही से इनकार करती रही है. इसके बावजूद अमेजन के सीईओ ने पिछले साल भारत में 5 बिलियन डॉलर निवेश की घोषणा की थी. भारतीय विदेश मंत्री के निर्देश के बाद कनाडा की साइट पर पांवदान की बिक्री रुकने और भारत के कंट्री मैनेजर अमित अग्रवाल द्वारा पत्र लिखकर माफी मांगने से यह साफ है कि अमेजॉन की सभी कंपनियां एक ही नेटवर्क का हिस्सा हैं और भारत में उनका रोल इंटरमीडियरी से अधिक है.

क्या ई-कॉमर्स कंपनियां भारत के कानून के दायरे में आएंगी
भारत में कारोबार के लिए अमेजॉन खुद को इंटरमीडियरी कहते हुए आईटी रुल्स 2011 के अनुसार कई कानूनी छूट हासिल करती है. अधिकांश ई-कॉमर्स कंपनियां अमेजॉन जैसा व्यवसायिक मॉडल रखती हैं जिनका रजिस्टर्ड ऑफिस एवं सर्वर अमेरिका में और उनकी आमदनी आयरलैंड जैसे टैक्स हेवन में जाती है. अमेजॉन कंपनी के कंट्री हेड का भारतीय विदेश मंत्री को पत्र महत्वपूर्ण कानूनी सबूत है, जिसके आधार पर वित्त मंत्रालय एवं गृह मंत्रालय इन कंपनियों को भारतीय कानून के दायरे में लाने के लिए प्रभावी कार्रवाई कर सकते हैं.

ई-कॉमर्स साइटों पर गैर-कानूनी उत्पादों की बिक्री पर कैसे लगे लगाम?
भारत का गलत नक्शा ई-कॉमर्स की वेबसाइटों पर दिखाया और बेचा जाता है जो गंभीर कानूनी अपराध है. ई-कॉमर्स कंपनियों की साइट पर तिरंगे वाली चप्पल, शराब एवं ड्रग्स की बिक्री से भी अनेक कानूनों का उल्लंघन होता है. इंटरनेट कंपनियों द्वारा लिंग निर्धारण क्लीनिक्स, रेव पार्टी, वेश्यावृत्ति, पोर्नोग्राफी और दहेज संबंधी विज्ञापनों पर सुप्रीम कोर्ट के अनेक आदेश के बावजूद सरकार उन पर कार्रवाई करने में विफल रही है. यदि सुषमा कनाडा में भारतीय कानून लागू करा सकती हैं तो भारत के बाजार में कानून लागू कराना उनकी और सरकार की संवैधानिक जिम्मेदारी तो बनती ही है!

ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा टैक्स-चोरी- ऑक्सफैम की रिपोर्ट के अनुसार विश्व की 201 बड़ी कंपनियों में 188 कंपनियां अपनी आमदनी को पनामा और आयरलैंड जैसे टैक्स हैवन में चोरी करके रखती हैं. भारत में ई-कॉमर्स का 30 बिलियन डॉलर का कारोबार होने के बावजूद अधिकांश कंपनियां राज्य और केंद्र सरकार को समुचित टैक्स नहीं देती. अभी हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ई-कॉमर्स पर एंट्री टैक्स को अवैध घोषित कर दिया जिसके बावजूद  सरकार टैक्स सुधारों के लिए नहीं चेत रही. ई-कॉमर्स कंपनियों से टैक्स वसूली के लिए कठोर प्रावधान करने की बजाय, भविष्य में जीएसटी टैक्स प्रणाली से सभी सुधारों का दावा किया जा रहा है.    

अमेजॉन द्वारा कनाडा में पांवदान की बिक्री रोकने की सांकेतिक सफलता के बाद सोशल मीडिया पर विदेश मंत्री और पीएम की तारीफ के कसीदे पढ़े जा रहे हैं. पर असल सवाल यह है कि अमेजॉन जैसी कंपनियों को कानून के दायरे में लाकर क्या सुषमा भारत में वास्तविक ‘स्वराज’ ला पाएंगी?


विराग गुप्ता सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता और संवैधानिक मामलों के विशेषज्ञ हैं...

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं. इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति NDTV उत्तरदायी नहीं है. इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं. इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार NDTV के नहीं हैं, तथा NDTV उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है.

इस लेख से जुड़े सर्वाधिकार NDTV के पास हैं. इस लेख के किसी भी हिस्से को NDTV की लिखित पूर्वानुमति के बिना प्रकाशित नहीं किया जा सकता. इस लेख या उसके किसी हिस्से को अनधिकृत तरीके से उद्धृत किए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, अमेजॉन, तिरंगा का अपमान, ब्लॉग, विराग गुप्‍ता, Shushma Swaraj, Amazon, National Flag, Blog, Virag Gupta
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com