
- बिहार के बांका जिले के पुनिसिया गांव में एक बुजुर्ग व्यक्ति पर अचानक कई गायों ने हमला कर दिया.
- हमले के दौरान गायों ने बुजुर्ग को जमीन पर गिराकर पैरों से कुचला, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.
- आसपास के ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से गायों को भगाकर बुजुर्ग को बचाया और अस्पताल पहुंचाया गया.
बिहार के बांका जिले के पुनिसिया गांव में रविवार को एक विचित्र घटना सामने आई, जहां एक बुजुर्ग व्यक्ति पर अचानक गाय ने हमला कर दिया. घायल व्यक्ति की पहचान बाराहाट निवासी के रूप में हुई है, जो इंग्लिश मोड़ की ओर अपने घर से पैदल जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुजुर्ग व्यक्ति जैसे ही पुनिसिया गांव के पास पहुंचे, तभी एक गाय ने उन पर अचानक हमला कर दिया. देखते ही देखते मौके पर तीन से चार अन्य गायें भी आ गईं और स्थिति भयावह हो गई. आसपास मौजूद ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और लाठी-डंडों की मदद से गायों को भगाया.
बांका जिले में गायों का बुजुर्ग पर हमले का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग बाइक से उतरा, तो पास ही खड़ी गाय ने उस पर हमला कर दिया. गाय की टक्कर लगने से बुजुर्ग जमीन पर गिर गया. इसके बाद दूसरी गाय भी आ गई और दोनों ने बुजुर्ग पर अपने पैरों से मारना शुरू कर दिया. गायों का हमला देख आसपास के लोग बुजुर्ग को बचाने के लिए आए, लेकिन गाय हटी ही नहीं. ये दोनों गाय बुजुर्ग को पूरी ताकत से अपने पैरे के नीचे रौंदती हुई नजर आईं. इस दौरान कुछ लोग लाठी और पत्थर मार गाय को हटाने लगे, तब कहीं जाकर गाय पीछे हटीं, तो लोगों ने बुजुर्ग को गायों की पहुंच से दूर किया.
बिहार : बांका जिले के पुनिसिया गांव में 2 गायों ने बुजुर्ग को बुरी तरह कुचला #Bihar | #CCTV pic.twitter.com/b3HGawdlVd
— NDTV India (@ndtvindia) July 21, 2025
गायों का गुस्सा हालांकि अभी तक शांत नहीं हुआ था. इसके बाद गायों ने बुजुर्ग को बचाने वाले एक शख्स पर ही हमला कर दिया. इस शख्स के सीने पर चढ़कर गाय ने कई वार किये, जिससे वह बेसुध हो गया. इसके बाद कई लोगों ने मिलकर गायों को भगाया. घायल बुजुर्ग को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. गायों के इन हमलों से राहगीरों में डर बन गया है.
ग्रामीणों ने बताया कि हाल के दिनों में क्षेत्र में आवारा पशुओं की संख्या बढ़ गई है, जिससे इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि आवारा पशुओं को नियंत्रित करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि आमजन सुरक्षित महसूस कर सकें.
(रिपोर्ट- दीपक कुमार)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं