विज्ञापन
This Article is From May 22, 2020

BADMINTON: इंडियन ओपन अब दिसंबर में आयोजित होगा, बीडब्ल्यूएफ ने किया संशोधित कैलेंडर का ऐलान

आठ टूर्नामेंट को अपने पूर्व कार्यक्रम से हटाकर नयी तारीखों में कराया जाएगा. इसमें न्यूजीलैंड ओपन सुपर 300, इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000, मलेशिया ओपन सुपर 750, थाईलैंड ओपन सुपर 500 और चीन में विश्व टूर फाइनल्स शामिल है.

BADMINTON: इंडियन ओपन अब दिसंबर में आयोजित होगा, बीडब्ल्यूएफ ने किया संशोधित कैलेंडर का ऐलान
बैडमिंटन की प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 11 से 16 अगस्त तक हैदराबाद ओपन होगा
  • 17 से 22 नवंबर तक सैयद मोदी टूर्नामेंट
  • 'बैडमिंटन की बहाली के लिये योजना बनाना बहुत मुश्किल काम रहा'
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित हुआ ओलिंपिक क्वालीफाइंग इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट अब आठ से 13 दिसंबर तक यहां आयोजित किया जाएगा. विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने महामारी से प्रभावित सत्र को बचाने के लिए संशोधित कैलेंडर घोषित किया है. बीडबल्यूएफ ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि विश्व टूर सुपर 500 टूर्नामेंट पहले 24 से 29 मार्च तक नयी दिल्ली में आयोजित होना था लेकिन अब इसका आयोजन आठ से 13 दिसंबर को कराया जागा.

इस प्रतियोगिता से पहले 11 से 16 अगस्त तक हैदराबाद ओपन और 17 से 22 नवंबर तक सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेला जाएगा. आठ टूर्नामेंट को अपने पूर्व कार्यक्रम से हटाकर नयी तारीखों में कराया जाएगा. इसमें न्यूजीलैंड ओपन सुपर 300, इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000, मलेशिया ओपन सुपर 750, थाईलैंड ओपन सुपर 500 और चीन में विश्व टूर फाइनल्स शामिल है.

बीडब्ल्यूएफ महासचिव थामस लुंड ने कहा, ‘‘बैडमिंटन की बहाली के लिये योजना बनाना बहुत मुश्किल काम रहा है. काफी कम समय में काफी टूर्नामेंट आयोजित किए जा रहे हैं लेकिन हमें पूरा भरोसा है कि यह हमें फिर से सुरक्षित खेल शुरू करने का ढांचा मुहैया कराएगा.' उन्होंने कहा, ‘‘इस समय यह भविष्यवाणी करना मुश्किल है कि देशों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों का आवागमन कब शुरू होगा और प्रवेश संबंधित पांबदियां कब हटेंगी, लेकिन हम तब तक टूर्नामेंट बहाल नहीं करेंगे, जब तक ऐसा करना पूरी तरह से सुरक्षित नहीं होगा.'

VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com