
कांग्रेस पार्टी के मुताबिक गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा को उनकी इच्छा के विपरीत फैसला लेने के लिए मजबूर किया गया...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मृदुला साहित्यकार हैं और सीधी-सादी महिला लगती हैं : कांग्रेस सचिव चोडंकर
गिरीश चोडंकर ने कहा, वह अंतरात्मा से जूझ रही हैं, और इस्तीफा दे देंगी
कांग्रेस सचिव ने कहा, जब हम मिले, तो वह आंख नहीं मिला पा रही थीं...
चोडंकर ने कहा, "वह अपनी मर्जी से इस्तीफा दे देंगी, क्योंकि वह 12 मार्च को गोवा में सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को आमंत्रित किए जाने के इच्छा के विपरीत लिए गए अपने फैसले को लेकर खुद ही अपनी अंतरात्मा से जूझ रही हैं..."
उन्होंने कहा, "जब हमारी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल इसी सप्ताह उनसे मिला, तो हमने उनके हाव-भाव पर गौर किया... वह हमारे किसी नेता से आंख नहीं मिला पा रही थीं... मुझे महसूस हुआ कि वह अपनी अंतरात्मा से बातें कर रही हैं... मुझे उनके लिए दुख है..."
चोडंकर ने अपने खिलाफ मानहानि का मुकदमा करने को लेकर बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व का मजाक उड़ाया. चोडंकर के उस बयान को लेकर उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया गया है, जिसमें उन्होंने बीजेपी पर गैर-कांग्रेसी विधायकों को रिझाने के लिए 1,000 करोड़ रुपये देने का आरोप लगाया था.
चोडंकर ने कहा, "4 फरवरी को हुए राज्य विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार हुई... यह दिखाता है कि गोवा में अब उनकी लोकप्रियता खत्म हो चुकी है... जब उनकी कोई ख्याति ही नहीं है, तो उनकी मानहानि कैसे हुई..."
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मृदुला सिन्हा, Mridula Sinha, भारतीय जनता पार्टी, Bharatiya Janata Party, कांग्रेस पार्टी, Congress Party, गिरीश चोडंकर, Girish Chondkar, गोवा चुनाव परिणाम 2017, Goa Election Results 2017