गोवा में आप पार्टी के सीएम पद के प्रत्याशी एल्विस गोम्स...
नई दिल्ली:
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जब चुनाव लड़ा तब कोई नहीं जानता था कि पार्टी राजनीति के नए मापदंड तय करने जा रही है. कोई नहीं जानता था कि पार्टी चुनाव में जीत दर्ज करेगी. किसी भी राजनीतिज्ञ गणितज्ञ ने कभी यह घोषणा नहीं की थी कि पार्टी देश की और दिल्ली की दो बड़ी पार्टियों को न केवल चुनौती देगी बल्कि उनका सूपड़ा साफ कर देगी.
राज्य की 70 विधानसभा सीटों में से पार्टी ने 67 पर कब्जा किया. बीजेपी केवल 3 सीट पर सिमट गई और कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला. पार्टी को आत्मविश्वास मिला और पार्टी ने दिल्ली के बाहर खुद को मजबूत करने के लिए कदम उठाए. पार्टी ने दिल्ली के बाद पंजाब और गोवा पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया. पार्टी ने हर उस राज्य पर फोकस किया है जहां पर कांग्रेस और बीजेपी यानि केवल दो दल प्रमुख पार्टियां है. पार्टी ने जहां पर चुनाव में हिस्सा लिया वहां पर कांग्रेस को नुकसान पहुंचाया है.
इस बार पार्टी ने गोवा चुनाव में प्रत्याशी उतारे और पार्टी ने सरकार बनाने के दावे भी किए. पार्टी को दो दिग्गज नेता आशुतोष और कुमार विश्वास लगातार गोवा में चुनाव प्रचार में लगे रहे. उन्होंने जैसे राज्य में ही डेरा जमा रखा था. इस सबके बावजूद गोवा में पड़े वोट केवल पार्टी को हैरान नहीं कर रहे हैं वह यह भी साबित कर रहे हैं कि पार्टी वहां पर अभी धरातल पर ही है.
राज्य में पड़े मतों के अनुसार दोपहर दो बजे तक की स्थिति पर नजर डालें तो यह साफ दिखाई दे रहा है कि पार्टी अभी काफी पीछे है. पार्टी अभी लोगों के बीच में पहुंच नहीं बना पाई है. लोगों को अभी दिल्ली से गोवा पहुंची पार्टी और उसके विचारों पर भरोसा नहीं है. अभी तक की गिनती से यह पता लग रहा है कि बीजेपी 33.8%, 222668 वोट के साथ सबसे आगे है. वहीं कांग्रेस (आईएनसी) 28.6% वोट के साथ (188564 वोट) दूसरे नंबर पर है. इसके बाद एमएजी (11.2%,74050 वोट), निर्दलीय (8.1%,53622 वोट) और फिर आम आदमी पार्टी AAP (6.4%,42004वोट) का आंकड़ा है. यहां पर मिले मत प्रतिशत ने राज्य में आप के खस्ताहाल होने की बात जाहिर किए हैं.
राज्य की 70 विधानसभा सीटों में से पार्टी ने 67 पर कब्जा किया. बीजेपी केवल 3 सीट पर सिमट गई और कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला. पार्टी को आत्मविश्वास मिला और पार्टी ने दिल्ली के बाहर खुद को मजबूत करने के लिए कदम उठाए. पार्टी ने दिल्ली के बाद पंजाब और गोवा पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया. पार्टी ने हर उस राज्य पर फोकस किया है जहां पर कांग्रेस और बीजेपी यानि केवल दो दल प्रमुख पार्टियां है. पार्टी ने जहां पर चुनाव में हिस्सा लिया वहां पर कांग्रेस को नुकसान पहुंचाया है.
इस बार पार्टी ने गोवा चुनाव में प्रत्याशी उतारे और पार्टी ने सरकार बनाने के दावे भी किए. पार्टी को दो दिग्गज नेता आशुतोष और कुमार विश्वास लगातार गोवा में चुनाव प्रचार में लगे रहे. उन्होंने जैसे राज्य में ही डेरा जमा रखा था. इस सबके बावजूद गोवा में पड़े वोट केवल पार्टी को हैरान नहीं कर रहे हैं वह यह भी साबित कर रहे हैं कि पार्टी वहां पर अभी धरातल पर ही है.
राज्य में पड़े मतों के अनुसार दोपहर दो बजे तक की स्थिति पर नजर डालें तो यह साफ दिखाई दे रहा है कि पार्टी अभी काफी पीछे है. पार्टी अभी लोगों के बीच में पहुंच नहीं बना पाई है. लोगों को अभी दिल्ली से गोवा पहुंची पार्टी और उसके विचारों पर भरोसा नहीं है. अभी तक की गिनती से यह पता लग रहा है कि बीजेपी 33.8%, 222668 वोट के साथ सबसे आगे है. वहीं कांग्रेस (आईएनसी) 28.6% वोट के साथ (188564 वोट) दूसरे नंबर पर है. इसके बाद एमएजी (11.2%,74050 वोट), निर्दलीय (8.1%,53622 वोट) और फिर आम आदमी पार्टी AAP (6.4%,42004वोट) का आंकड़ा है. यहां पर मिले मत प्रतिशत ने राज्य में आप के खस्ताहाल होने की बात जाहिर किए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गोवा चुनाव परिणाम 2017, गोवा चुनाव, विधानसभा चुनाव परिणाम 2017, गोवा, आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल, Goa Election Results, Election Results 2017, Arvind Kejriwal, Aam Admi Party, Goa