
फ्रांस ने दुनिया की सबसे लंबी वेडिंग ड्रेस तैयार की है.
नई दिल्ली:
फ्रांस ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो आपको हैरान कर सकता है. फ्रांस ने दुनिया की सबसे लंबी वेडिंग ड्रेस तैयार की है. जिसकी लंबाई 8,095 है. कंस्ट्रक्शन कंपनी डायनामाइट प्रोजेक्ट्स ने 15 वालंटियर्स के साथ मिलकर दो महीने में तैयार किया. उन्होंने इसी के साथ पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया. बता दें, पहले दुनिया की सबसे लंबी ड्रेस 1,203.9 मीटर की थी.
पढ़ें- इस भारतीय लड़की को आती थी इतनी अच्छी इंग्लिश कि ब्रिटिश सरकार ने कर दिया वीजा देने से मना
फ्रांस के कॉड्री शहर में इस ड्रेस का अनावरण किया गया. 11 साल बाद इस शहर में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना. ड्रेस को मेजर करने के लिए केबिनेट कारोन ब्रिफॉर्ट फर्म के पेशेवर सर्वेक्षक क्रिस्टोफ डुमॉन्ट और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अधिनिर्णायक रॉब मोलॉय मौजूद थे.
पढ़ें- 12वीं के लड़के ने लगाया लड़की को गले तो पढ़िए स्कूल ने क्या सुनाई सजा
जिन्होंने ड्रेस को मेजर करने के बाद कंपनी को सर्टिफिकेट दिया. इस वेडिंग ड्रेस को बड़े ही खास मकसद के लिए बनाया गया था. अब इस ड्रेस को कई हिस्सों में काटा जाएगा और फिर बेचा जाएगा. फिर उस रकम को चैरिटी में डोनोट किया जाएगा.
पढ़ें- इस भारतीय लड़की को आती थी इतनी अच्छी इंग्लिश कि ब्रिटिश सरकार ने कर दिया वीजा देने से मना
फ्रांस के कॉड्री शहर में इस ड्रेस का अनावरण किया गया. 11 साल बाद इस शहर में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना. ड्रेस को मेजर करने के लिए केबिनेट कारोन ब्रिफॉर्ट फर्म के पेशेवर सर्वेक्षक क्रिस्टोफ डुमॉन्ट और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अधिनिर्णायक रॉब मोलॉय मौजूद थे.
पढ़ें- 12वीं के लड़के ने लगाया लड़की को गले तो पढ़िए स्कूल ने क्या सुनाई सजा
जिन्होंने ड्रेस को मेजर करने के बाद कंपनी को सर्टिफिकेट दिया. इस वेडिंग ड्रेस को बड़े ही खास मकसद के लिए बनाया गया था. अब इस ड्रेस को कई हिस्सों में काटा जाएगा और फिर बेचा जाएगा. फिर उस रकम को चैरिटी में डोनोट किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं