विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2016

पुरुष के रूप में रह रही महिला को किशोर के यौन उत्पीड़न के लिए मिली जेल की सजा

पुरुष के रूप में रह रही महिला को किशोर के यौन उत्पीड़न के लिए मिली जेल की सजा
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
सिंगापुर: एक अजीबोगरीब मामले में पुरुष के रूप में रह रही 40 वर्षीय एक महिला को पिछले दो साल से एक नाबालिग का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में सोमवार को 10 साल जेल की सजा सुनाई गई.

जुनिका अहमद जैविक रूप से एक महिला है लेकिन कई वर्ष से वह पुरुष के तौर पर रह रही थी और उसने दो महिलाओं के साथ शादी भी की. उसने अपना नाम एक किशोर लड़की के पिता के तौर पर भी पंजीकृत कराया है.

सिंगापुर की शीर्ष अदालत ने वहां के उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के फैसले को पलटते हुए जुनिका की उसे बरी किए जाने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी और उसके दो हफ्ते बाद यह सजा सुनाई गई. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ने अपने फैसले में कहा था कि किसी नाबालिग का यौन उत्पीड़न करने के अपराध के लिए सिर्फ एक पुरुष के खिलाफ मुकदमा चलाया जा सकता है.

चैनल न्यूज एशिया की रिपोर्ट के अनुसार जुनिजा की गिरफ्तारी तक उसका परिवार और 13 वर्षीय पीड़ित उसके ''वास्तविक पहचान'' से अनजान थे.

अप्रैल में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ने यह कहकर जुनिका को यौन उत्पीड़न के आरोप से मुक्त कर दिया था कि कानून की जिस विशिष्ट धारा के तहत उस पर आरोप लगाया गया है उसमें - ''दोषी के तौर पर एक महिला नहीं आती है.'' जुनिजा पिछले दो साल से अपनी पड़ोसी का यौन उत्पीड़न कर रही थी.

दोनों संबंध में थे और इन यौन कृत्यों में लड़की की सहमति भी थी, बावजूद इसके सिंगापुर के कानून के अनुसार यह अवैध था क्योंकि सिगापुर में यौन सहमति की उम्र 16 साल है.

विवाद होने पर जुनिका के पीड़ित के साथ अपने संबंध खत्म करने और पीड़ित के पुलिस के पास जाने के बाद इस अपराध का खुलासा हुआ.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सिंगापुर, जुनिका अहमद, सिंगापुर रेप केस, Singapore, Zunika Ahmad, Singapore Rape Case
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com