विज्ञापन

भाई के संगीत में 'ड्रामा क्वीन' गाने पर डांस कर रही थी महिला, बीच में दादी ने किया कुछ ऐसा, Video से नहीं हटेंगी नज़रें

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "शायद संगीत की रात का सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस!! मेरी प्यारी ने मेरे परफॉर्मेंस में शामिल होकर एक आश्चर्यजनक उपस्थिति दर्ज कराई."

भाई के संगीत में 'ड्रामा क्वीन' गाने पर डांस कर रही थी महिला, बीच में दादी ने किया कुछ ऐसा, Video से नहीं हटेंगी नज़रें
भाई के संगीत में 'ड्रामा क्वीन' गाने पर डांस कर रही थी महिला

इन दिनों शादी के सभी फंक्शन और रस्में बड़ी धूमधाम से सेलिब्रेट की जाती हैं. जिनमें संगीत, मेंहदी, हल्दी इन सभी रस्मों पर लोग खूब सेलिब्रेट करते हैं. ऐसे ही एक संगीत नाइट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें मुंबई की एक महिला ने अपने भाई के संगीत में डांस परफॉरमेंस देकर इंटरनेट पर लोगों को खूब एंटरटेन किया. क्योंकि यह डांस परफॉर्मेंस एक दिल को छू लेने वाले सरप्राइज के साथ खत्म हुआ.

पेशे से कंटेंट क्रिएटर राजवी गांधी (@rxjvee) ने इंस्टाग्राम पर अपने डांस परफॉरमेंस का एक वीडियो शेयर किया है, जो अब तक 1 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर टेक्स्ट में लिखा है, "अंत में सरप्राइज का इंतज़ार करें," जिसमें राजवी स्टेज पर मशहूर गाने ड्रामा क्वीन पर डांस करती नज़र आ रही हैं. जैसे ही म्यूजिक बीच में रुकता है, असली सरप्राइज सामने आता है - उनकी दादी स्टेज पर आती हैं और श्रीदेवी के मशहूर गाने हवा हवाई पर उनके साथ डांस करने लगती हैं.

देखें Video:

राजवी और उनकी दादी की साथ में ये परफॉर्मेंस गर्मजोशी भरे आलिंगन के साथ खत्म होती हैं. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "शायद संगीत की रात का सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस!! मेरी प्यारी ने मेरे परफॉर्मेंस में शामिल होकर एक आश्चर्यजनक उपस्थिति दर्ज कराई." वैसे इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: