विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2018

VIDEO: कैमरे में कैद हुई हाथी की चालाकी, ऐसे बॉर्डर पार कर पहुंचा दूसरे देश घूमने

सुबह घूमने निकला हाथी बड़ी ही चालाकी से बॉर्डर पार करके दूसरे देश में घूमकर वापस लौट आया. चीन के यूनान में ये घटना हुई. सीसीटीवी में यू पूरी घटना कैद हुई.

VIDEO: कैमरे में कैद हुई हाथी की चालाकी, ऐसे बॉर्डर पार कर पहुंचा दूसरे देश घूमने
सुबह घूमने निकला हाथी बड़ी ही चालाकी से बॉर्डर पार करके दूसरे देश में घूमकर वापस लौट आया.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें हाथी की चालाकी सामने आई. सुबह घूमने निकला हाथी बड़ी ही चालाकी से बॉर्डर पार करके दूसरे देश में घूमकर वापस लौट आया. चीन के यूनान में ये घटना हुई. सीसीटीवी में यू पूरी घटना कैद हुई. चीन से निकलकर ये हाथी पास के ही देश लाओस में घूमने निकल गया. जिशहुआंबना दाई से निकलकर वो दूसरे देश गया और दो घंटे बाद वापस लौट आया. 

इस दिव्यांग का डांस देख हर कोई रह गया हैरान, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

फुटेज में दिखाया गया है कि एक हाथी बड़ी आसानी से बॉर्डर पार करता है और लाओस निकल जाता है. CCTV+ के मुताबिक, ये घटना शनिवार को हुई. वो चीन से निकलकर लाओस के लुआंग नमथा में चलगा गया. 

जेल के अंदर पीना चाहता था शराब, पिंजरा तोड़कर निकला और ले आया 3 बोतल और ढेर सारा खाना

देखें वीडियो-



ABC News की खबर के मुताबिक, उस वक्त जो जवान तैनात थे उन्होंने तुरंत दो टीमें तैयार कीं और हाथी को ढूंढने भेजा और आस-पास रहने वालों से हाथी पर नजर रखने को कहा. 

जब दुनिया के सबसे लंबे आदमी और सबसे छोटी महिला को देखने के लिए उमड़े लोग

एक जवान ली जिफू ने कहा- ''ठंड का समय है. जंगली इलाकों में बहुत कुछ खाना मिल जाता है. जंगली हाथी पास के ही गांव में खाने की तलाश में गया था. हाथी सही सलामत वापस लौट चुका है.'' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: