विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2018

बल्‍ब चुराने के लिए इस आदमी ने कर डाली जबरदस्‍त एक्‍सरसाइज, Viral हुआ वीडियो

इस आदमी ने बल्‍ब चुराने के लिए इतनी मेहनत की, जिसे देखकर हर कोई हंसते-हंसते लोट-पोट हो गया.

बल्‍ब चुराने के लिए इस आदमी ने कर डाली जबरदस्‍त एक्‍सरसाइज, Viral हुआ वीडियो
बल्‍ब चुराने से पहले आदमी खूब एक्‍सरसाइज की
नई द‍िल्‍ली: तमिलननाडू के कोयंबटूर में एक आदमी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जो भी इस वीडियो को देख रहा है हंसते-हंसते लोट-पोट हो जा रहा है. दरअसल, इस आदमी ने बल्‍ब चुराने के लिए इतनी मेहनत की कि हर कोई हैरान रह गया. तो हुआ यूं कि बुधवार को एक अनाम शख्‍स का वीडियो सामने आया, जिसने कोयंबटूर के चेरनमा नगर की दुकान के एंट्रेस से बल्‍ब चुरा लिया. हालांकि, यह सीसीटीवी फुटेज मजेदार इसलिए बन गया क्‍योंकि वह आदमी आते-जाते लोगों को चकमा देने के लिए एक्‍सरसाइज कर रहा था. 

Live TV पर रिपोर्टर को किस करने की कोशिश कर रहा था शख्स, महिला ने किया ऐसा

तमिल न्‍यूज चैनल पुथिया थलाईमुराई टीवी ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि वह शख्‍स दुकान के सामने खड़े होकर खूब एक्‍सरसाइज कर रहा है. फिर मौका देखते ही वो स्‍टोर के बाहर लटक रहे बल्‍ब को चुरा लेता है. 

उस आदमी को इस बात का जरा भी इल्‍म नहीं था कि उसकी यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो रही है. फुटेज के समय के मुताबिक यह घटना 23 जून सुबह पांच बजे के आसपास की है. 

VIDEO: शराब पीने के बाद नशे में बाथरूम गई लड़की, टॉयलेट में फंस गया पैर

आप इस मजेदार वीडियो को यहां देख सकते हैं:

 

आपको बता दें कि इस वीडियो को अब तक काफी लोग देख चुके हैं. यही नहीं इसे सोशल मीडिया पर कई लोगों ने शेयर करते हुए मजेदार कॉमेंट भी किए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com