विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2019

दो सांपों की लड़ाई के बीच आई मधुमक्खी, हैरान कर देने वाला VIDEO हुआ वायरल

पेड़ पर लटककर दो सांप लड़ाई कर रहे थे, तभी एक मधुमक्खी उनके बीच आ गई. इस वीडियो को ट्विटर पर इवानगेलाइन कमिंग्स ने शेयर किया है.17 अक्टूबर को इस वीडियो को शेयर किया गया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांप दूसरे सांप को खाने की कोशिश करता है.

दो सांपों की लड़ाई के बीच आई मधुमक्खी, हैरान कर देने वाला VIDEO हुआ वायरल
पेड़ पर लटककर लड़ रहे थे दो सांप, बीच में आई मधुमक्खी और...

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. पेड़ पर लटककर दो सांप लड़ाई कर रहे थे, तभी एक मधुमक्खी उनके बीच आ गई. इस वीडियो को ट्विटर पर इवानगेलाइन कमिंग्स (Evangeline Cummings) ने शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''मैंने कोरल स्नेक और रेटल स्नेक की लड़ाई देखी. बीच में मधुमक्खी आई और कोरल स्नेक को काटना शुरू कर दिया.''

ये भी पढ़ें: India Vs South Africa: मैच के दौरान नींद लेते नजर आए रवि शास्त्री, लोग बोले- '10 करोड़ रुपये की नींद...'

17 अक्टूबर को इस वीडियो को शेयर किया गया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांप दूसरे सांप को खाने की कोशिश करता है. कोरल स्नेक रेटल स्नेक को तुरंत काबू में कर लेता है, उसी वक्त मधुमक्खी आती है और कोरल स्नेक पर हमला कर देती है. मक्खी से परेशान होकर वो रेटल स्नेक को छोड़ देता है. 

ये भी पढ़ें: IIT-Kharagpur के छात्र ने बनाया प्रदूषण पर लगाम लगाने वाला उपकरण, जानिए कैसे करेगा काम

देखें VIDEO:

इस वीडियो के अब तक 40 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. हजार से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं. लोग इस वीडियो को डरावना और खतरनाक बता रहे हैं. वीडियो देखने के बाद लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: