जयमाला के दौरान उतरी दूल्हे की पैंट को देख छूटी दुल्हन की हंसी, Video हंसा-हंसा के कर रहा है लोटपोट

सोशल मीडिया पर इन दिनों दूल्हा-दुल्हन की वरमाला का एक वीडियो खूब वायरल बटोर रहा है. वीडियो में बेचारे दूल्हे 'मियां' को पतलून के नाड़े के चक्कर में शर्म से पानी-पानी होता देखा जा रहा है.

जयमाला के दौरान उतरी दूल्हे की पैंट को देख छूटी दुल्हन की हंसी, Video हंसा-हंसा के कर रहा है लोटपोट

Viral: जयमाला पहनते ही उतर गई दूल्हे की पैंट, चाहकर भी हंसी ना रोक पाई दुल्हन, देखें Video

Bride Groom Video: शादी के माहौल में कब क्या देखने को मिल जाए कह नहीं सकते. इसका अंदाजा हाल ही में वायरल इस वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है, जिसमें बेचारे दूल्हे को पतलून के नाड़े के चक्कर में शर्म से पानी-पानी होता देखा जा रहा है. वीडियो को देखने के बाद हंस-हंस कर आपके पेट में भी दर्द होना लाजिमी है. वैसे तो यह वीडियो पुराना है, लेकिन इंटरनेट की दुनिया में शादी का सीजन आते ही ढूंढ-ढूंढ कर पुराना वीडियो देखने और शेयर करना सिलसिला शुरू हो जाता है.

यहां देखें वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शादी के स्टेज पर दूल्हा-दूल्हन दिखाई दे रहे हैं, जो एक-दूसरे के गले में वरमाला डालते नजर आ रहे हैं. इस बीच दुल्हन जैसे ही दूल्हे को वरमाला पहनाती है, उसी दौरान पहले से धीरे-धीरे सरक रही दूल्हे की पैंट पूरी उतर जाती है. इस बीच वहां दूल्हन की हंसी छूट जाती है और दूल्हा शर्म से पानी-पानी हो जाता है. वीडियो में वहां मौजूद लोग भी ठहाके मार-मार कर हंसते नजर आ रहे हैं. भरी महफिल में दूल्हे पर इतना ठहाके लगते हैं कि वो शर्मिंदा हो जाता है. अब यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.

Watch: सास-बहू के इस रिश्ते ने लोगों को बनाया अपना दीवाना, देखने वाले देखते रह गए Video

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 'bhutni_ke_memes' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोगों का हंस-हंस कर बुरा हाल हो रहा है. अब तक इस वीडियो पर हजारों व्यूज आ चुके हैं. नेटिजन्स भी इस वीडियो को बढ़चढ़ कर लाइक कर रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह के फनी कमेंट्स कर रहे हैं.
 

देखें वीडियो- करण जौहर की बर्थडे पार्टी में आमिर खान-किरण राव समेत ये सेलेब्रिटी आए नजर

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com