विज्ञापन

आसमान में नहीं सड़क पर चलता दिखा UFO, पुलिस वाले ने रोका तो उड़ गए होश, देखें यूएफओ में कौन था सवार

जरा सोचिए जिस यूएफओ की डिजाइन की आप कल्पना करते हैं, वही यूएफओ आपको सड़क पर दौड़ता हुआ नजर आए तो क्या होगा. हाल ही में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला.

आसमान में नहीं सड़क पर चलता दिखा UFO, पुलिस वाले ने रोका तो उड़ गए होश, देखें यूएफओ में कौन था सवार
पुलिस ने पकड़ा यूएफओ तो उड़ गए होश.

क्या एलियंस होते हैं, होते हैं तो कैसे होते हैं? क्या वो धरती पर आते हैं? एलियन्स से जुड़े ऐसे कई सवाल हैं, जो धरती पर रहने वाले आम लोगों को बार-बार क्यूरियस करते हैं. इसी कड़ी में बहुत से लोगों ने एलियन्स की दुनिया को लेकर एक छवि भी गढ़ ली है कि एलियंस कैसे होंगे और अधिकांश ने ये मान भी लिया है कि एलियन्स गोलाकार व्हीकल में सफर करते हैं, जिसे यूएफओ का नाम दिया गया है. ये ऐसा व्हीकल है जो अब तक लोगों की कल्पना में दिखता रहा है. अब जरा सोचिए जिस यूएफओ की डिजाइन की आप कल्पना करते हैं, वही यूएफओ आपको सड़क पर दौड़ता हुआ नजर आए तो क्या होगा. अमेरिका के ओकलाहोमा में पेट्रोलिंग टीम के साथ कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला.

सड़क पर यूएफओ

ओकलाहोमा के हाईवे पेट्रोलिंग ट्रूपर र्यान वेनवलेक (Oklahoma Highway Patrol Trooper Ryan Vanvleck) रोजाना की तरह पेट्रोलिंग के लिए निकले थे. रास्ते में जो नजारा उन्हें दिखा. उसने उन्हें हैरान कर दिया. उन्होंने उस व्हीकल को रोका. ये व्हीकल बिल्कुल यूएफओ की डिजाइन (unique UFO-shaped design) वाला था, जिसकी लाइसेंस प्लेट थोड़ी अजीब थी. इस व्हीकल में दो लोग भी सवार थे. ओकलाहोमा हाइवे पेट्रोल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल ने इस व्हीकल की पिक शेयर करते हुए लिखा कि, 'हर रोज ऐसा नहीं होता कि आपको पेट्रोलिंग के दौरान यूएफओ को रोकने का मौका मिले.' इसके साथ ही ये डिटेल भी दी गई है कि ये यूएफओ में सवार लोग न्यू मेक्सिको को रोजवेल में होने वाले यूएफओ फेस्टिवल में हिस्सा लेने जा रहे हैं.

यहां देखें पोस्ट

पहले भी मिल चुके है वॉर्निंग

पेट्रोलिंग ट्रूपर ने इन यूएफओ सवारों को रोका तो सही, लेकिन टिकट नहीं दिया, बल्कि वॉर्निंग देकर छोड़ दिया. इससे पहले ये यूएफओ चालक Missouri की क्रॉफर्डो काउंटी में पकड़ा गया था. तब इस व्हीकल के रजिस्ट्रेशन को लेकर कुछ इश्यू आया था. उसके बाद इन्हें वॉर्निंग देकर छोड़ दिया गया था. खैर ये वॉर्निंग्स अपनी जगह है, लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि अपने खास शेप और डिजाइन के चलते व्हीकल लोगों का ध्यान खींच रहा है.

ये VIDEO भी देखें:-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com