![सांप और कुत्ते के बीच हुई भयानक लड़ाई, रोंगटे खड़े कर देगा Video सांप और कुत्ते के बीच हुई भयानक लड़ाई, रोंगटे खड़े कर देगा Video](https://c.ndtvimg.com/2022-08/igva4g28_z_625x300_08_August_22.jpg?downsize=773:435)
Dog And Snake Fight Video: दुनियाभर में कई ऐसे जीव-जंतु होते हैं, जो शांत भी रहते हैं और वक्त आने पर खूंखार भी हो जाते हैं. अक्सर इंटरनेट पर ऐसे वीडियोज (Viral Video) देखने को मिलते हैं, जिसमें इनके नेचर की झलकियां देखने को मिलती हैं. अब आप सांप को ही ले लीजिए, जिसके नाम पर से लोग डर के मारे कंपकपाने लगते हैं. हाल ही में सांप (Snake) से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक कुत्ते (Dog) और सांप के बीच जबरदस्त लड़ाई (Dog Snake Fight) देखने को मिल रही है, जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
यहां देखें वीडियो
Bad ass doggo ???? pic.twitter.com/J3p8J6kMJZ
— Vicious Videos (@ViciousVideos) August 6, 2022
सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल हो रहे इस वीडियो में सांप और कुत्ते के बीच (Dog-Snake Fight) दंगल देखने को मिल रहा है. यूं तो सांप और कुत्ते का एक-दूसरे से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं होता और दोनों एक दूसरे से बिल्कुल अगल होते हैं, लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो में एक कुत्ते और सांप के बीच हो रही जबरदस्त लड़ाई देखकर आप भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे. वीडियो में एक पालतू कुत्ता घर के अंदर घुस रहे एक विशालकाय सांप से ही भिड़ता नजर आ रहा है.
वीडियो में आगे कुत्ता, सांप को घर में घुसने से रोकने के लिए उस पर भौंकता नजर आता है और उसे डराने की कोशिश करता है, लेकिन वीडियो में आप देखेंगे कि सांप बिना किसी डर के गुस्से में कुत्ते पर फन मारने की कोशिश करता नजर आता है. इस दौरान दोनों के बीच झड़प हो जाती है और आखिर में कुत्ता सांप पर भारी पड़ता नजर आता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कुत्ता अपने नुकीले और तेज धार वाले दांतों से सांप को नोच-नोच कर घायल कर देता है. इस बीच कुत्ते के हमले से सांप एकदम बेजान होकर जमीन पर पड़ जाता है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक 22 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर अपने तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
* ""बाघ को खाना खिलाने के लिए शख्स ने खोल दी बस की खिड़की, आगे जो हुआ उसे देख कांप जाएगी रूह
* ''मौत के मुंह से बाल-बाल बचा शख्स, लोगों ने कहा- 'लगता है 'यमराज' का लंच टाइम था'
* "छोटे बच्चे ने गुजराती गाने पर किया धमाकेदार डांस, देखें VIDEO
देखें वीडियो- कृति सेनन को मुंबई में किया स्पॉट, पैपराजी को दिए पोज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं