
कई बार लोग अपनी बेवकूफियों की वजह से किसी ऐतिहासिक चीज या बेशकीमती कलाकृति को नुकसान पहुंचा जाते हैं. ऐसा ही कुछ इटली के एक पर्यटक ने कर दिया. ये शख्स फोटो खिंचवाने के लिए हज़ारों स्वारोवस्की क्रिस्टल से सजी कुर्सी पर बैठ गया और अपने वजन के नीचे कला के इस अनमोल क्रिएशन को कुचल दिया.
कला का बुरा हाल
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला फोटो खिंचवाने के लिए प्रदर्शनी के लिए रखी इस बेशकीमती कुर्सी पर बैठने की एक्टिंग करती हैं. इसके बाद उसके साथ मौजूद शख्स भी कुछ ऐसा ही करना चाहता है. वह फोटो खिंचवाने के लिए कुर्सी पर बैठने की एक्टिंग करता है और कई पिक्चर्स क्लिक भी करवाता है, लेकिन फिर अचानक ही उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और वह डगमगा कर कुर्सी पर सचमुच में बैठ जाता है. उसके वजन के नीचे दब कर कुर्सी ढह जाती है.
आर्ट गैलरी में लगे सीसीटीवी कैमरे में ये घटना कैद हो गई. कैमरे में साफ दिख रहा है कि पर्यटक ने अनमोल कलाकृति को तोड़ दिया. इस कलाकृति को तोड़ने के बाद दोनों वहां से रफूचक्कर हो जाते हैं.
वेरोना में पलाज़ो माफ़ी ने पर्यटकों को शर्मिंदा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और घटना की फुटेज शेयर कर दी, जिसे उन्होंने अपमानजनक कहा.
बेशकीमती है ये कुर्सी
इतालवी कलाकार निकोला बोला द्वारा बनाई गई कलाकृति को "वान गॉग" कुर्सी नाम दिया गया था, क्योंकि यह प्रसिद्ध डच चित्रकार की सबसे प्रसिद्ध कलाकृतियों में से एक में कुर्सी जैसी दिखती है. ये कुर्सी पूरी तरह से क्रिस्टल से ढकी हुई थी.
ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं