घरों में रसोई में बहुत सारी चीजें होती हैं जो जरूरी से लेकर बेकार तक होती हैं. नियमित उपयोग के लिए कटलरी का एक निश्चित सेट होता है और दूसरा मेहमानों के लिए आरक्षित है. कुछ चीजें बहुत मायने रखती हैं, जबकि बाकी नहीं. लेकिन, रेडिट (Reddit) पर एक शख्स सोचता है कि हर भारतीय घर में एक खास चम्मच मिल सकता है. उस शख्स ने इस चम्मच की एक तस्वीर Reddit पर पोस्ट की और इसे "भारत का राष्ट्रीय चम्मच" घोषित करने के लिए लोगों से अपील की है. हां, आपने सही पढ़ा...
वायरल पोस्ट ने अब रेडिट पर लोगों का ध्यान खींचा है. इसमें नीचे की ओर बारीक डिजाइन के साथ एक स्टील का चम्मच है. फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, "क्या आप भी देसी हैं अगर आपके पास यह चम्मच नहीं है."
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "इसे भारत का राष्ट्रीय चम्मच (National Spoon of India) घोषित करने की याचिका."
यह पोस्ट तेजी से वायरल हुआ और खूब सुर्खियां बटोर रहा है. लोग यह जानकर हैरान रह गए कि उनमें से बहुतों के पास घर पर एक ही चम्मच था और अपनी राय के साथ कमेंट करने लगे.
एक यूजर ने लिखा, "मुझे अभी भी समझ में नहीं आया कि देश में लगभग सभी के पास एक ही चम्मच/कांटा आदि कैसे हो गए. जैसे किसी को इसका इतिहास पता है?" एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "मेरे पास ये है! मेरे पड़ोसी के पास है. मेरे दोस्तों के पास है. यह चम्मच है!"
क्या आपके पास यह चम्मच घर पर है? नीचे कमेंट सेक्शन में हमें बताएं.
VIDEO: जन्माष्टमी पर एक 'दही हांडी' कई कोशिशों के बावजूद नहीं टूटी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं