विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2017

सावधान! सुपरहीरो की संस्कृति आपके बच्चों को नुकसान पहुंचा सकती है

सावधान! सुपरहीरो की संस्कृति आपके बच्चों को नुकसान पहुंचा सकती है
एक रिचर्स के मुताबिक सुपरहीरो का बच्चों पर गलत असर पड़ता है (AP)
बच्चों को सुपरहीरो से प्यार होता है, कई बार तो बड़े भी उसके जादू से बच नहीं पाते लेकिन एक नए अध्ययन के मुताबिक वास्तविकता में सुपरहीरो की संस्कृति बच्चों में रक्षा करने की क्षमता बढा़ने के बजाए आक्रामकता को बढ़ावा देती है. अमेरिका के ब्रिघम यंग यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने बताया है कि शिशु विद्यालय की उम्र वाले लड़के और लड़कियां भी सुपरहीरो वाली संस्कृति की तरफ बहुत तेजी से खींचे चले जा रहे है.

प्रोफेसर सराह एम कोएन ने बताया ‘बहुत सारे शिशु विद्यालय के छात्र सुपर हीरो वाली संस्कृति में जीना चाहते हैं और कई माता-पिता भी यह सोचते हैं कि सुपरहीरो की संस्कृति से उनके बच्चों को अन्य चीजों से रक्षा करने में मदद मिलेगी और अपने साथियों को अच्छा बना सकते हैं.’ कोएन ने बताया ‘लेकिन हमारा अध्ययन इस धारणा के बिल्कुल विपरीत है. बच्चें इससे जल्दी आक्रामक हो जाते हैं.’ कोएन ने पाया कि जो बच्चे सुपरहीरो संस्कृति के आकषर्ण में जल्दी आ जाते हैं, वे एक साल बाद शारीरिक तौर पर आक्रामक होने के साथ-साथ संबंधों में भी ज्यादा आक्रामक हो जाते हैं.

उन्होंने इस दौरान पाया कि बच्चे इससे बदमाशों से अपनी रक्षा भी नहीं कर पाते हैं और उसके सामाजिक मेलजोल की भी संभावना नहीं होती है. कोएन ने बताया, ‘अपने बच्चों को हरेक तरह की गतिविधियों में शामिल कीजिए. बहुत सारी चीजें हैं जिन्हें करने और उसमें रुचि पैदा करने की जरूरत है.’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुपरहीरो, बच्चों की परवरिश, संस्कृति, Superhero, Culture, Research, Children Interests