
साफिया खान की यह तस्वीर वायरल हो रही है
बर्मिंघम:
बात ब्रिटेन के बर्मिंघम शहर की है जहां कट्टरपंथी समूह इंग्लिश डिफेंस लीग (EDL) के सामने एक ब्रितानी मुस्लिम युवती बड़ी ही दिलेरी के साथ मुस्कुराते हुए खड़ी है और यह तस्वीर अब वायरल हो रही है. आगे बढ़ने से पहले बता दें कि हाल ही में हुए वेस्टमिनिस्टर हमले के बाद EDL 'इस्लामिक आतंकवाद' के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने सड़क पर उतरा. तभी कुछ ऐसा हुआ कि ब्रितानी मुस्लिम साफिया खान की एक तस्वीर ली गई जो अब वायरल हो गई है.
दरअसल प्रदर्शनकारियों ने विरोध के दौरान एक हिजाब पहनी महिला को घेर लिया और इस्लाम विरोधी नारे लगाने लगे. साफिया ने इस नज़ारे को दूर से देखा और वह मौके पर पहुंचकर उस महिला के बचाव में खड़ी हो गई. इसके बाद EDL के सदस्य साफिया पर चिल्लाने लगे लेकिन साफिया बहुत ही शांत तरीके से, मुस्कुराते हुए, जेब में हाथ डाले उनके आंख में आंख डालकर देखने लगी और इसी पल को प्रेस एसोसिएशन के फोटोग्राफर ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.
साफिया ने बीबीसी से बातचीत में जानकारी दी कि वह उस मौके पर किसी दल या समूह की तरफ से मौजूद नहीं थीं. उनका वहां होना एक संयोग था लेकिन जब उन्होंने ईडीएल के प्रदर्शनकारियों को उस महिला को घेरे हुए देखा तो वह खुद को रोक नहीं पाईं. साफिया ने बताया कि महिला का बचाव करने के बाद विरोध करने वालों ने उन्हें घेर लिया लेकिन वह बिल्कुल नहीं डरीं. बल्कि जब साफिया पर ज़ोर ज़ोर से चिल्लाया जाने लगा, तब वह जेब में हाथ डाले मुस्कुराते हुए उनका सामना कर रही थीं.
साफिया की इस तस्वीर को ट्विटर पर कई लोगों द्वारा साझा किया गया. खेल कमेंटेटर पियर्स मोर्गन ने इस तस्वीर को हफ्ते की सबसे अच्छी तस्वीर बताया.
वैसे तो साफिया मूल रूप से ब्रोसनन और पाकिस्तान से ताल्लुक रखती हैं लेकिन वह पिछले कई सालों से बर्मिंघम में रह रही हैं. उनका कहना है कि उन्हें यह पसंद नहीं कि उनके शहर में किसी भी धर्म या रंग का व्यक्ति असुरक्षित महसूस करे.
दरअसल प्रदर्शनकारियों ने विरोध के दौरान एक हिजाब पहनी महिला को घेर लिया और इस्लाम विरोधी नारे लगाने लगे. साफिया ने इस नज़ारे को दूर से देखा और वह मौके पर पहुंचकर उस महिला के बचाव में खड़ी हो गई. इसके बाद EDL के सदस्य साफिया पर चिल्लाने लगे लेकिन साफिया बहुत ही शांत तरीके से, मुस्कुराते हुए, जेब में हाथ डाले उनके आंख में आंख डालकर देखने लगी और इसी पल को प्रेस एसोसिएशन के फोटोग्राफर ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.
साफिया ने बीबीसी से बातचीत में जानकारी दी कि वह उस मौके पर किसी दल या समूह की तरफ से मौजूद नहीं थीं. उनका वहां होना एक संयोग था लेकिन जब उन्होंने ईडीएल के प्रदर्शनकारियों को उस महिला को घेरे हुए देखा तो वह खुद को रोक नहीं पाईं. साफिया ने बताया कि महिला का बचाव करने के बाद विरोध करने वालों ने उन्हें घेर लिया लेकिन वह बिल्कुल नहीं डरीं. बल्कि जब साफिया पर ज़ोर ज़ोर से चिल्लाया जाने लगा, तब वह जेब में हाथ डाले मुस्कुराते हुए उनका सामना कर रही थीं.
साफिया की इस तस्वीर को ट्विटर पर कई लोगों द्वारा साझा किया गया. खेल कमेंटेटर पियर्स मोर्गन ने इस तस्वीर को हफ्ते की सबसे अच्छी तस्वीर बताया.
I like Saffiyah Khan even more after reading this. Gutsy lady. https://t.co/g49sGSL848 pic.twitter.com/GCchWF4rly
— Piers Morgan (@piersmorgan) April 9, 2017
God, I really love #saffiyahkhan . What a great example to everyone
— Kay Enn (@ShineSoHardBN) April 10, 2017
We need more Saffiyah Khans and less Kendal Jenners in Britain..
— Stephane Savary (@stephane_ulrich) April 9, 2017
They shall not pass.#saffiyahkhan pic.twitter.com/RULwYMXT7E
वैसे तो साफिया मूल रूप से ब्रोसनन और पाकिस्तान से ताल्लुक रखती हैं लेकिन वह पिछले कई सालों से बर्मिंघम में रह रही हैं. उनका कहना है कि उन्हें यह पसंद नहीं कि उनके शहर में किसी भी धर्म या रंग का व्यक्ति असुरक्षित महसूस करे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं