विज्ञापन

जीभ साफ करते हुए गलती से महिला ने निगल लिया 20 सेंटीमीटर का टूथब्रश, देख डॉक्टर भी रह गए शॉक्ड

Shocking Incident: हाल ही में एक 40 वर्षीय महिला ने अंजाने में 20 सेंटीमीटर का एक ब्रश निगल लिया, जिसके बाद महिला को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया.

जीभ साफ करते हुए गलती से महिला ने निगल लिया 20 सेंटीमीटर का टूथब्रश, देख डॉक्टर भी रह गए शॉक्ड

Toothbrush Nigal Gayi Mahila: कई बार बच्चे खेल-खेल में सिक्का या फिर कोई ऐसी चीज निगल जाते हैं, जिसके बाद उन्हें अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ जाता है. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे मामले देखने और सुनने को मिल जाते हैं, लेकिन हाल ही में वायरल एक मामले को जानने के बाद आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे. बताया जा रहा है कि, पुणे में रहने वाली एक 40 वर्षीय महिला ने अंजाने में 20 सेंटीमीटर का एक ब्रश निगल लिया, जिसके बाद महिला को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर भी पेशेंट के इस करामात को जानने के बाद हैरान रह गए.

डॉक्टर भी रह गए हक्के-बक्के

महाराष्ट्र से सामने आए इस चौंका देने वाले मामले को जानने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी दंग हैं. लोग कह रहे हैं कि, छोटे बच्चे ऐसी गलती करें तो समझ आता है, लेकिन 40 साल का कोई इंसान ऐसा करे तो हैरानी होना लाजिमी है. इस घटना ने न केवल डॉक्टरों बल्कि सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना दिया है. लोग इस घटना को लेकर हैरत में हैं कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है और महिला की हालत अब कभी कैसी है? 

कैसे हुआ यह अजीब हादसा?

बताया जा रहा है कि, महिला ने ब्रश करते हुए अपनी जीभ साफ करने के लिए करीब 20 सेंटीमीटर का ब्रश उपयोग कर रही थी. इसी दौरान जाने अनजाने में वह उस ब्रश को निगल गईं. पहले तो महिला को लगा कि वह इसे बाहर निकाल सकेंगी, लेकिन जब उन्हें महसूस हुआ कि यह उनके गले से नीचे जा चुका है, तो उन्होंने तुरंत मेडिकल मदद लेने का फैसला लिया, जिसके बाद परिजन उन्हें आनन-फानन में पिंपरी-चिंचवाड़ में स्थित BMC के डीवाई पाटिल अस्पताल ले गए, जहां उन्हें एडमिट कराया गया. डॉक्टरों की टीम ने तुरंत उनका एक्स-रे और अन्य आवश्यक जांचे कीं. 20 सेंटीमीटर के ब्रश का पेट में होना एक बेहद जोखिमभरा मामला था, लेकिन डॉक्टरों ने कुशलतापूर्वक सर्जरी के जरिए उसे बाहर निकाल लिया.

'दुनियाभर में टूथब्रश निगलने की घटना बहुत रेयर है'

इस मामले को देखने वाले गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. अभिजीत कराड ने बताया कि, दुनियाभर में टूथब्रश निगलने की घटना बहुत रेयर है. दुनियाभर में इसके 30 से कम मामले रिपोर्ट हुए है. डॉक्टर के मुताबिक, मानसिक स्वास्थ्य की स्थितियों से संबंधित रोगियों में इस तरह की घटना का खतरा होता है जिनमें सिजोफ्रेनिया, बुलिमिया या एनोरेक्सिया से पीड़ित लोग भी शामिल हैं. बता दें कि, साल 2013 में हरियाणा में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी.

ये भी देखें:-बाघ की सवारी करता दिखा कपल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com