विज्ञापन

इस वीडियो को देखने के बाद आप भी वाशिंग मशीन में कपड़े धोने से पहले 10 बार अंदर झाकेंगे

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखने के बाद आप भी वाशिंग मशीन में कपड़े धोने से पहले 10 बार अंदर झाकेंगे.

इस वीडियो को देखने के बाद आप भी वाशिंग मशीन में कपड़े धोने से पहले 10 बार अंदर झाकेंगे
कपड़े धोने के लिए जैसे ही खोली वाशिंग मशीन निकल गईं चीखें, अंदर फल फैलाए बैठा था 5 फीट लंबा कोबरा

Washing Machine Me Ghusa Saanp Video: बारिश के मौसम में अक्सर रेंगने वाले जीव घर या बगीचे में घुस आते और छिप जाते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो देखने को मिलते रहते हैं, जिसमें कभी किसी गाड़ी में या फिर जूते या हेलमेट में छिपे बैठे नागराज को देखा जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों की धड़कनें तेज हो गई हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक काला कोबरा (सांप) छिपा बैठा नजर आ रहा है. 

वाशिंग मशीन खोलते ही निकल गई चीखें (Cobra In Washing Machine Video)

बरसात के मौसम में अक्सर सूखे की तलाश में रेंगने वाले जीव ऐसी जगह जाकर छिप जाते हैं, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते, जैसा कि इस वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है. सोचिए क्या हो जब आप कपड़े धोने के लिए वाशिंग मशीन खोले और तभी उसमें से फन फैलाए एक काला सांप बाहर आ धमके, तो यकीनन आपकी भी चीखें निकल जाएंगी, वायरल हो रहे इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही नजारा लोगों के रोंगटे खड़े कर रहा है. रूह कंपा देने वाला यह वीडियो राजस्थान के कोटा शहर का बताया जा रहा है.

यहां देखें वीडियो

वाशिंग मशीन में छिपे बैठे थे नागराज (Saanp Ka Viral Video)

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखने के बाद आप भी वाशिंग मशीन में कपड़े धोने से पहले 10 बार अंदर झाकेंगे. वाशिंग मशीन के अंदर का यह खौफनाक नजारा यकीनन किसी की भी हालत खराब कर सकता है. फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे स्नैक कैचर टीम ने फन फैलाकर जीभ लपलपाते सांप का रेस्क्यू कर वाशिंग मशीन से बाहर निकाला और सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है. 

फन फैलाकर जीभ लपलपाते सांप का रेस्क्यू (Washing Machine Me Saanp Ka Video)

X पर इस वीडियो को @Rahulku18382624 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिन्होंने पोस्ट में लिखा है, कोटा शहर में एक शख्स के तब होश उड़ गए जब उसने कपड़े धोने करने के लिए वाशिंग मशीन का ढक्कन हटाया. शख्स ने जब वाशिंग मशीन का ढक्कन खोला तो उसमें फन फैलाए बड़ा सा कोबरा बैठा था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, गर्मी की वजह से मशीन में गया होगा. दूसरे यूजर ने लिखा, कल से कपड़े धोना ही बंद.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com