विज्ञापन

इस नोट में ऐसा क्या है भाई? 500 रुपये के नोट पर लगी लाखों की बोली

500 rupee note viral: ₹500 की नोट की फोटो ने इन दिनों इंटरनेट पर हलचल मचा रखी है. पढ़ें आखिर क्या है इसके पीछे की वजह.

इस नोट में ऐसा क्या है भाई? 500 रुपये के नोट पर लगी लाखों की बोली

Guy Post 500 Note With Rare 7 Serial Number: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ₹500 की नोट की फोटो ने जबरदस्त हलचल मचा दी है. इस वायरल नोट की खासियत है उसका सीरियल नंबर- 1DL 777777, यानी सारे अंक 7. इस अनोखे और रेयर नंबर को लोग 'लकी नोट' मानकर खरीदने के लिए तैयार हो गए हैं, वो भी मोटी रकम चुकाकर.

₹500 का नोट हुआ वायरल (lucky currency note)

रेडिट के r/indiasocial पेज पर @ResponsibleWalrus361 नाम के यूज़र ने इस नोट की तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, मुझे यह बेहद रेयर ₹500 का नोट मिला है, क्या मैं इससे पैसे कमा सकता हूं? इसके बाद पोस्ट पर बाढ़ सी आ गई. अब तक इसे 9 हजार से ज्यादा अपवोट मिल चुके हैं और 700 से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं. कमेंट्स में कई लोगों ने इस नोट को खरीदने में रुचि दिखाई और कुछ ने तो बोली लगाना भी शुरू कर दिया. वहीं कई यूज़र्स ने अपने पास मौजूद ऐसे ही रेयर सीरियल नंबर वाले नोटों की तस्वीरें शेयर कीं और उन्हें भी बेचने की इच्छा जताई.

EVERYONE, LOOK AT THIS
byu/ResponsibleWalrus361 inindiasocial

क्यों है '777777' वाला नोट इतना खास? (₹500 serial number 777777)

ज्योतिष और न्यूमरोलॉजी में नंबर 7 को शुभ और भाग्यशाली माना जाता है. इसी कारण कई लोग '777777' वाले नंबर को गुड लक सिंबल मानते हैं. नोट कलेक्टर्स के लिए भी ऐसे रेयर नंबर बेहद कीमती होते हैं. खासतौर पर जब कोई नोट रनिंग सीरियल नंबर (जैसे 111111, 123456, या 999999) में हो, तो उसकी वैल्यू कई गुना बढ़ जाती है.

लाखों में बिक सकते हैं ऐसे नोट (rare 500 note India)

कई कलेक्टर्स ऐसे रेयर नोटों को अपनी कलेक्शन में शामिल करने के लिए हजारों से लेकर लाखों रुपये तक खर्च करने को तैयार रहते हैं. यह सिर्फ एक नोट नहीं, बल्कि उनके लिए एक कीमती विरासत की तरह होता है. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, भाई, इस नोट को फ्रेम करा लो. ये एकदम यूनिक है. वहीं कई लोग इस तरह के नोट को भविष्य में और अधिक कीमत दिलाने वाला इन्वेस्टमेंट मानते हैं. यदि आपके पास भी कोई ऐसा नोट है, जिसका सीरियल नंबर खास पैटर्न में है, तो हो सकता है वह भी लाखों में बिक जाए. यह सोशल मीडिया का नया ट्रेंड बनता जा रहा है. रेयर नोट्स की रेस.

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com