विज्ञापन
This Article is From May 07, 2018

मुकेश अंबानी के दामाद बनने जा रहे हैं आनंद पीरामल, जानें इनके बारे में

Mukesh Ambani की बेटी ईशा अंबानी की शादी पक्की हो गई है. सूत्रों के अनुसार ईशा अंबानी इसी साल दिसंबर में अजय पीरामल के बटे आनंद से शादी करेंगी.

मुकेश अंबानी के दामाद बनने जा रहे हैं आनंद पीरामल, जानें इनके बारे में
Mukesh Ambani के दामाद बनने जा रहे हैं आनंद पीरामल.
मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की शादी तय होने की खबरों के बाद अब बेटी ईशा अंबानी की शादी पक्की होने की खबरें आई हैं. सूत्रों के अनुसार ईशा अंबानी इसी साल दिसंबर में अजय पीरामल के बटे आनंद पीरामल से शादी करेंगी. बता दें कि आनंद और ईशा लंबे समय से एक दूसरे को जानते हैं और दोस्त हैं. जानकारी के लिए बता दें कि दोनों परिवारों के बीच 4 दशक पुरानी दोस्ती है.

आनंद पीरामल ने महाबलेश्वर के एक मंदिर में ईशा अंबानी को शादी के लिए प्रपोज किया था. उल्लेखनीय है कि इस बारे में टिप्पणी के लिए पीरामल समूह को भेजे गये ईमेल का कोई जवाब नहीं मिला. ईशा और आकाश जुड़वा भाई-बहन हैं. आकाश की भी हाल में श्लोका मेहता के साथ सगाई हुई है. श्लोका हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी है. आकाश और श्लोका की शादी भी दिसंबर में होनी तय है. आइए जानते हैं कौन है आनंद परिमल जिनकी शादी ईशा अंबानी से होने जा रही है...

पीरामल खानदान की बहू बनेंगी मुकेश अंबानी की बेटी ईशा, जानिये कब होगी शादी
 
anand piramal

कौन है आनंद पीरामल
* आनंद के पिता अजय पीरामल मशहूर रियल एस्टेट कंपनी पीरामल रियल्टी के संस्थापक हैं.
* आनंद पीरामल ग्रुप के कार्यकारी निदेशक हैं.
* आनंद ने ग्रामीण स्वास्थ्य के क्षेत्र में पहल करते हुए पीरामल स्वास्थ्य की स्थापना की है.
* आनंद इंडियन मर्चेंट चैंबर की युवा विंग के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष भी रहे. 
* उन्होंने अमेरिका के पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से इकनोमिक्स में ग्रेजुएशन किया है.
* आनंद ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है.

सबसे पहले इनके दिमाग में आया था रिलायंस jio का ख्याल, मुकेश अंबानी ने किया खुलासा
 
isha ambani instagram

कौन है ईशा अंबानी
*
ईशा रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल की निदेशक मंडल की सदस्य हैं.
* ईशा ने येल विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान और साउथ एशियन स्टडीज में स्नातक की पढ़ाई की है. 
* वह अभी स्टैण्डफोर्ड के ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन प्रोग्राम स्नातकोत्तर कर रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com