विज्ञापन
This Article is From May 24, 2022

मां चल नहीं सकती फिर भी बेटे की शादी में किया डांस, सोशल मीडिया पर वायरल यह VIDEO कर रहा है इमोशनल

इंटरनेट पर दिल को छू जाने वाला एक इमोशनल वीडियो सामने आया है, जहां एक मां जो ALS (एमियोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस) से पीड़ित होने के बाद चलने की क्षमता खो चुकी थीं, उन्होंने अपने बेटे के साथ शादी के दिन डांस किया.

मां चल नहीं सकती फिर भी बेटे की शादी में किया डांस, सोशल मीडिया पर वायरल यह VIDEO कर रहा है इमोशनल

सोशल मीडिया पर आये दिन कई तरह के वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं. कई वीडियो हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देते हैं, तो कई वीडियो दिल को छू जाते हैं. ऐसा ही एक इमोशनल वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर सामने आया है, जहां एक मां जो ALS (एमियोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस) से पीड़ित होने के बाद चलने की क्षमता खो चुकी थीं, उन्होंने अपने बेटे के साथ शादी के दिन डांस किया. जा़क पोइरियर और उनकी मां कैथी पोयरियर का ये हार्टवार्मिंग वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. जा़क ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में बताया कि, उनके लॉ स्कूल से ग्रैजुएट होने से ठीक पहले उनकी मां को ALS का पता चला था.

यहां देखें वीडियो

भाइयों की मदद से किया मां के साथ डांस

जा़क ने कहा, 'अपने दम पर खड़े नहीं होने के बावजूद, मैंने और मेरी मां ने शादी में साथ डांस किया. वह मुझे हर दिन विनम्र, दयालु और निस्वार्थ होने के लिए प्रेरित करती हैं.' ज़ाक ने अपने दो भाइयों निक और जैक की मदद से अपनी मां के साथ डांस किया है. इंटरनेट यूजर्न ने इस वीडियो पर खुशी व्यक्त की. एक यूजर ने लिखा, 'वीडियो में आप जिस तरह से उन्हें देखते हैं, उनसे बात करते हैं और उन्हें अपनी बाहों में लेते हैं, वह सबसे खूबसूरत चीजों में से एक है, जिसे मैंने कभी देखा है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'इसने मुझे रुला दिया है. आप के जैसे बेटे पाकर आपकी मां धन्य है और आप सभी उनके जैसी अद्भुत, मजबूत और सुंदर मां पाकर बहुत-बहुत ब्लेस्ड हैं.'

उड़ान के दौरान फ्लाइट स्टाफ की मदद से महिला ने दिया बेटी को जन्म, रखा ये नाम

यकीन नहीं था कि डांस का प्लान काम करेगा

फॉक्स न्यूज से बात करते हुए, ज़ाक ने कहा कि उन्होंने और उनकी मां ने फ्लोरिडा में एवर आफ्टर फ़ार्म ब्लूबेरी वेडिंग बार्न्स में लगभग 130 मेहमानों के सामने डांस किया. 'हमनें इसकी योजना बनाई थी. हम दोनों इस बात पर अड़े थे कि हमें बस डांस करना है, चाहे वह कितना भी लंबा या छोटा क्यों न हो. जब तक हम वहां पहुंचे तो हमें वास्तव में यकीन नहीं था कि यह प्लान कैसे काम करेगा, लेकिन इसने पूरी तरह से काम किया और यह बहुत अच्छा था'. दूसरी ओर मां ने कहा कि, 'वह सम्मानित महसूस करती हैं कि उनका बेटा शादी में उनके साथ डांस करना चाहता था. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वह उस समय का फाफी नर्वस थीं.'

देखें वीडियो- 'जुग जग जियो' के ट्रेलर लॉन्च में कैसे दमके सितारे कियारा-वरुण और अनिल-नीतू कपूर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com