
13 साल की जाह्नवी पंवार 8 भाषाएं बोल सकती है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
13 साल की जाह्नवी पंवार 8 भाषाएं बोल सकती है.
जाह्नवी ने 13 साल की उम्र में 12वीं पास कर ली है.
जाह्नवी अमेरिकन और ब्रिटिश भाषा में टीवी एंकर की तरह न्यूज पढ़ लेती हैं.
पढ़ें- पूर्व क्रिकेटर ने कहा, विराट की सफलता का राज है रनों की भूख और कड़ी मेहनत
जाह्नवी को क्यों बोला जा रहा है वंडर गर्ल-
* जाह्नवी ने 13 साल की उम्र में 12वीं पास कर ली है.
* हरियाणवी, हिंदी, ब्रिटिश, अमेरिकन, फ्रेंच, जापानी और न जाने कौन-सी भाषाएं बोलने और समझने में सक्षम हैं.
* जाह्नवी अमेरिकन और ब्रिटिश भाषा में टीवी एंकर की तरह न्यूज पढ़ लेती हैं.
* 8 राज्यों के आईएएस अफसरों को 12 साल की जाह्नवी संबोधित कर चुकी हैं.
* 1 साल के अंदर दो कक्षाएं पास कर के 13 साल की उम्र में की 12वीं पास.
पढ़ें- सक्सेस स्टोरी: मिलिए बल्ली सिंह से, जिन्हें पार्टी करने के लिए मिलते हैं अरबों रुपये
कैसे सीखीं इतनी भाषाएं
जाह्नवी जब दो साल की थीं तो उनके पिता उनको फल-सब्जी, जानवरों के नाम उन्हें अंग्रेजी में सिखाया करते थे. तब से ही जाह्नवी की अंग्रेजी बोलने की शुरुआत की. जिसके बाद हर बार वो लोगों से अंग्रेजी में ही बात किया करती थीं. जिसके बाद धीरे-धीरे वो पूरी तरह अंग्रेजी सीख गईं.
पढ़ें- गुजरात चुनाव के नतीजे जो भी हों, फायदा राहुल गांधी को ही होगा - ये हैं 5 कारण
वो इंटरनेट पर अलग-अलग भाषा के वीडियो क्लिप देखकर भाषाएं सीखने लगी और उन्हें 8 भाषाओं का ज्ञान प्राप्त हुआ. अमेरिकन और ब्रिटिश एक्सेंट सीखने के लिए वो अंग्रेजी न्यूज सुना करती थीं. वो 12वीं पास कर चुकी हैं अब उनका मकसद IAS बनना है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं