विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2020

लड़के ने झट-पट छील डाला उबला हुआ अंडा, Video देख आप भी कहेंगे- क्या सही Trick है...

लोग जल्दी में छीलते-छीलते अंडे को तोड़ देते हैं. लेकिन एक शख्स ने इतनी जल्दी अंडे को छीला, जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. ट्विटर पर एक शख्स ने वीडियो पोस्ट किया और अंडे छीलने की आसान ट्रिक लोगों को बताई. 

लड़के ने झट-पट छील डाला उबला हुआ अंडा, Video देख आप भी कहेंगे- क्या सही Trick है...
लड़के ने झट-पट छील डाला उबला हुआ अंडा.

अंडे को सुबह का परफेक्ट नाश्ता माना जाता है. कहा जाता है कि अंडे का नाश्ता करने से वजन घटता है और आंखों की रोशनी बढ़ जाती है. लेकिन इसमें सबसे बड़ी महनत होती है अंडे छीलने की. लोग जल्दी में छीलते-छीलते अंडे को तोड़ देते हैं. लेकिन एक शख्स ने इतनी जल्दी अंडे को छीला, जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. ट्विटर पर एक शख्स ने वीडियो पोस्ट किया और अंडे छीलने की आसान ट्रिक लोगों को बताई.

गोल रोटी बनाने का शानदार तरीका, लड़की ने झट से की तैयार, देखें TikTok Viral Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि व्यक्ति उबले हुए अंडे को एक छोटे से गिलास में डालता है. फिर गिलास में ठंडा पानी मिलाकर जोर से हिला देता है. शख्स जैसे ही अंडा अपने हाथ में रखता है तो अपने आप अंडे का छिलका निकल जाता है. ट्विटर यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''ठीक इस तरह उबले हुए अंडे का छिलका निकालें.''

iPhone खरीदने के लिए 12वीं का स्टूडेंट कुल्हाड़ी से तोड़ रहा था ATM, पुलिस ने देखा और...

देखें Video:

6 जनवरी को इस वीडियो को पोस्ट किया गया है. जिसके अब तक 90 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 3 हजार से ज्यादा लाइक्स और 800 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. ट्विटर पर लोगों के ऐसे रिएक्शन्स आए हैं...

94 साल की उम्र में इस महिला ने शुरू किया बिजनेस, बनाती है म‍िठाइयां, आनंद महिंद्रा ने शेयर क‍िया Video

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: