विज्ञापन

स्टेज तोड़ परफॉर्मेंस... कॉलेज फंक्शन में शख्स ने माइकल जैक्सन स्टाइल में किया खतरनाक डांस, तारीफ करते नहीं थक रहे लोग

वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्पिन से लेकर क्लासिक मूनवॉक तक, शशांक ने माइकल जैक्सन के सिग्नेचर स्टेप्स को बिना किसी चूक के बखूबी निभाया.

स्टेज तोड़ परफॉर्मेंस... कॉलेज फंक्शन में शख्स ने माइकल जैक्सन स्टाइल में किया खतरनाक डांस, तारीफ करते नहीं थक रहे लोग
कॉलेज फंक्शन में शख्स ने माइकल जैक्सन स्टाइल में किया खतरनाक डांस

रांची के एक शख्स ने कॉलेज के एक कार्यक्रम में माइकल जैक्सन के शानदार स्टेप्स करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मैरून शर्ट और म्यूट ब्राउन ट्राउजर पहने शशांक सिंह एमिटी यूनिवर्सिटी में स्टेज पर आए और उन्होंने ऐसे डांस किया जैसे कि वह वाकई में डांस कर रहे हों. इंस्टाग्राम पर अब उनका वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे एक बात तो साफ है: वह शख्स अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दे रहा था. 

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्पिन से लेकर क्लासिक मूनवॉक तक, शशांक ने माइकल जैक्सन के सिग्नेचर स्टेप्स को बिना किसी चूक के बखूबी निभाया. क्लिप में उन्हें स्टेज पर आसानी से फिसलते हुए दिखाया गया है.

देखें Video:

लोगों को उनका ये डांस काफी पसंद आ रहा है. लोग उनका डांस वीडियो बार-बार देख रहे हैं और वीडियो पर ढेरों तारीफ भरे कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, "यह बहुत ही सहज प्रदर्शन था", जबकि दूसरे ने मज़ाक में कहा, "बहुत बढ़िया, शशांक जैक्सन!" 

माइकल जैक्सन की डासिंग स्टाइल पॉप, हिप-हॉप और जैज़ का मिश्रण है, जो चुस्त फुटवर्क, तीखे मोड़ और निश्चित रूप से मूनवॉक पर आधारित है. 

ये भी पढ़ें: Chatgpt बना इंटीरियर डिजाइनर! महिला ने दिखाया कैसे AI की मदद से पलट दी कमरे की तस्वीर, देखने वाले नहीं कर पा रहे यकीन

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com