विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2017

हरभजन को यूजर ने कहा- 'OLD DOG', दिया ऐसा जवाब कि हो गई बोलती बंद

कभी कभी ऐसा मौका भी आता है जब क्रिकेटर्स को आलोचना का भी सामना करना पड़ता है. ठीक वैसा ही हरभजन के साथ हुआ.

हरभजन को यूजर ने कहा- 'OLD DOG', दिया ऐसा जवाब कि हो गई बोलती बंद
हरभजन ने एक फोटो ट्विटर पर डाली थी. लेकिन एक मैसेज ने उनको गुस्से में ला दिया.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ट्विटर यूजर ने भज्जी को बोला- 'OLD DOG', तो दिया ऐसा करारा जवाब.
हरभजन ने ट्विटर पर पोस्ट की थी अपनी फोटो.
भज्जी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2016 में खेला था.
नई दिल्ली: टीम इंडिया के टर्बनेटर हरभजन सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहत हैं. वो सोशल मीडिया के जरिए फैन्स से बातचीत भी करते रहते हैं. लेकिन कभी कभी ऐसा मौका भी आता है जब क्रिकेटर्स को आलोचना का भी सामना करना पड़ता है. ठीक वैसा ही हरभजन के साथ हुआ. उन्होंने एक फोटो ट्विटर पर डाली थी जिसके बाद उनके पास कई मैसेज आए. लेकिन एक मैसेज ऐसा आया जिससे हरभजन भी गुस्सा गए. आइए जानते हैं ऐसा क्या बोला था यूजर ने...

पढ़ें- सौरव गांगुली ने भज्जी को कहा ऐसा, जिसके बाद ट्विटर पर कहा- 'माफ करना...'​
 
फोटो पर रिप्लाय कर बोला- 'OLD DOG'
हरभजन ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- 'बेक टू द बेसिक्स.' इस फोटो में हरभजन ग्राउंड पर प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं. जिसमें यूजर्स ने उन्हें नेट्स पर पसीना बहाते देख खुशी जाहिर की. लेकिन एक यूजर ने कड़ी आलोचना करते हुए भज्जी को  'OLD DOG' कह डाला और संन्यास लेने की सलाह दी. जिसके बाद भज्जी के फैन्स ने उनकी जमकर खिल्ली उड़ाई. जिसके बाद भज्जी ने एक ऐसा रिप्लाय किया. जिससे सभी आलोचकों की बोलती बंद हो गई. 

पढ़ें- मासूम बच्ची की बीमारी को देख पिघला भज्जी का दिल, अस्पताल पहुंच जानिए क्या किया​
 
पढ़ें- टीम इंडिया में मुस्‍लिम ख‍िलाड़‍ियों की मौजूदगी पर सवाल उठाने वाले IPS को हरभजन ने किया क्‍लीन बोल्‍ड

फिर भज्जी ने दिया ऐसा जवाब

भज्जी ने फिर इस यूजर की जमकर क्लास लगाई और अपने ही अंदाज में जवाब दिया. बता दें, भज्जी ने अपना आखिरी टेस्ट अगस्त 2015 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. वनडे की बात करें तो अक्टूबर 2015 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था और टी-20 मार्च 2016 को दुबई के खिलाफ खेला था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: