विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2024

Google India ने शेयर किए जानवरों से जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स, पूछे ऐसे-ऐसे सवाल, जवाब देने उमड़ पड़े लोग

गूगल इंडिया ने इंस्टाग्राम पर 'बेहद मनमोहक' जानवरों से जुड़े कुछ फैक्ट्स शेयर किए हैं, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रखा है.

Google India ने शेयर किए जानवरों से जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स, पूछे ऐसे-ऐसे सवाल, जवाब देने उमड़ पड़े लोग
गूगल इंडिया की मजेदार तस्वीरें वायरल

Google India Shares Animal Facts : आज के समय में सोशल मीडिया का इस्तेमाल हर उम्र का इंसान कर रहा है. ये न सिर्फ अपनों को एक-दूसरे से जोड़े रखता है, बल्कि यहां कई ऐसी चीजें भी शेयर की जाती हैं, जो इंसान का मन मोह लेती है. इसी कड़ी में गूगल इंडिया ने 26 मार्च को अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए लोगों के बीच खुशी फैलाने का मिशन शुरू किया है. इन पोस्ट में गूगल इंडिया अकाउंट से कई मनोरम इमेज की एक सीरीज शेयर की गई है, जिसमें कुत्ते, पेंगुइन और कई जानवरों के बारे में 'बेहद मनमोहक' फैक्ट्स शेयर किए गए हैं, जिन्हें पढ़ कर आपको भी खुशी का अनुभव होगा.

गूगल इंडिया ने शेयर की तस्वीरें (Google India Shared Images)

क्रेज़ी वर्ल्ड की सैर

गूगल इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनके कैप्शन में लिखा है, 'इन बेहद मनमोहक तथ्यों को आपके साथ साझा कर रहा हूं,' जिसमें गूगल इंडिया ने अपने फॉलोवर्स को एक क्रेज़ी वर्ल्ड से मिलवाया, जहां लोगों के मन में इस पोस्ट को पढ़ कर जिज्ञासा बढ़ने लगती है. इस पोस्ट में गूगल के सर्च इंजन इंटरफ़ेस को दिखाया गया, जिसमें पांच जानवरों के बारे में अट्रैक्टिव क्वेश्चन थे.

पूछा मजेदार सवाल

पहली स्लाइड में पेंगुइन के रोमांटिक जीवन के बारे में एक सवाल था: 'क्या पेंगुइन प्यार में पड़ते हैं?' जिसका जवाब  है: 'एक बार जब वे एक साथी का फैसला कर लेते हैं, तो नर पेंगुइन अपने नए प्यार को पेश करने के लिए सही उपहार की लंबे समय तक खोज करते हैं, यह एक सुंदर, चिकने पत्थर के रूप होते हैं. जिस पत्थर पर उन्होंने अपना दिल लगाया है नर पेंगुइन उस पत्थर के लिए दूसरे पेंगुइन से लड़ता है, जो एक आम बात है.' 

क्या मधुमक्खी फूल पर सो सकती है?

इसी तरह पोस्ट में चार और जानवरों के बारे में इंट्रेस्टिंग सवाल थे, जिनमें कुत्ते, क्वोकका, मधुमक्खी और ऊदबिलाव शामिल हैं. एक अन्य स्लाइड में मधुमक्खी से जुड़ा सवाल था कि, क्या मधुमक्खी फूल पर सो सकती हैं? जिसका जवाब क्रिएटिव होने के साथ-साथ शिक्षाप्रद भी था.

यहां देखें पोस्ट

लोगों का रिएक्शन

गूगल इंडिया की प्यारी पोस्ट को अब तक इंस्टाग्राम पर 6 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इस पोस्ट का कॉमेंट बॉक्स प्रशंसा, बेहद अच्छे-अच्छे कॉमेंट से भर गया है, जिसमें वाइल्ड एनिमल लवर्स ने लाइफ के इस पहलू को उजागर करने के लिए गूगल इंडिया के प्रयासों की तारीफ की है. एक यूजर्स ने कहा, 'गूगल दिन-ब-दिन चमक रहा है' एक अन्य ने लिखा कि, 'स्वस्थ प्रो मैक्स'. एक अन्य व्यक्ति ने कमेंट बॉक्स में कहा, 'यही कारण है कि हर कोई गूगल का उपयोग करता है.' गूगल इंडिया की इनोवेटिव एप्रोच हमारे चारों ओर मौजूद हैरान कर देने वाली चीजों की याद दिलाता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com