
गोल्डफिश विपरित परिस्थिति में अनुकूलन बनाती हैं.प्रतीकात्मक तस्वीर
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नॉर्वे के ओस्लो और ब्रिटेन के लिवरपूल विश्वविद्यालय का साझा शोध
शरीर में लैक्टिक एसिड हानिकारक निर्माण को रोकता है
बर्फ से ढके तालाबों में ऑक्सीजन मुक्त पानी में जीवित रह जाते हैं
ये भी पढ़ें: जब मौत को टक्कर देने के लिए मछली ने लड़ी सांप से जंग, देखें वीडियो
इंसान और अन्य कशेरूकी जीव ऑक्सीजन के बिना कुछ ही मिनट में मर जाते हैं. फिर भी गोल्डफिश और उनसे संबंधित जंगली जीव जैसे क्रूशियन कार्प कई दिन तक और कई बार कई माह तक बर्फ से ढके तालाबों में ऑक्सीजन मुक्त पानी में जीवित रह जाते हैं.
ये भी पढ़ें: 150 किलो की होती है यह मछली, 'बस्तर की शार्क' नाम से है मशहूर
इस दौरान मछलियां हवा की गैरमौजूदगी में लैक्टिक एसिड को एथेनॉल में बदल पाती हैं. यह उनके गलफड़ों से होता हुआ आसपास के पानी में आ जाता है और शरीर में लैक्टिक एसिड हानिकारक निर्माण को रोकता है.
ये भी पढ़ें: क्या आपने देखी है सांप और मछली की ऐसी लड़ाई
नॉर्वे के ओस्लो विश्वविद्यालय और ब्रिटेन के लिवरपूल विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने इस बेहद अलग क्षमता के पीछे की आणविक प्रक्रिया का पता लगाया है.
इस दल ने दिखाया है कि गोल्डफिश और क्रूशियन कार्प की मांसपेशियों में प्रोटीन का एक नहीं दो सेट होते हैं. इनमें से दूसरा सेट ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में सक्रिय हो जाता है. इससे एक ऐसी तब्दीली होती है, जिससे माइटोकॉण्ड्रिया के बाहर एथेनॉल बनने में मदद मिलती है.
इनपुट: पीटीआई