
हमारा और आपका बचपन तो फर्श पर खेलते-खेलते बीता है, लेकिन आजकल की जनरेशन का बचपन मोबाइल स्क्रीनिंग से शुरू हो रहा है. अगर उन्हें एक पल भी मोबाइल नहीं मिलता है तो वह घर अपने सिर पर उठा लेते हैं. क्योंकि मोबाइल में उनकी फेवरेट कार्टून हाथी राजा कहां चले (Elephant Cute Video Viral) और दूसरी आ हा टमाटर बड़े मजेदार शामिल है. हाथी राजा टॉडलर में ज्यादा पॉपुलर है. इस कार्टून को चलाकर उनके सामने मोबाइल रख दें, तो वो पूरा दिन उसे देखते-देखते निकाल देंगे. इस कार्टून में हाथी की हरकते बच्चों का खूब मनोरंजन करती हैं, लेकिन अब जो हाथी का यह वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं, वो बच्चे क्या बड़ों का भी एंटरटेन करेगा.
हाथ का क्यूट वीडियो वायरल (Elephant Cute Video Viral)
इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक जंगल में हाथी कैसे अपनी इस क्यूट हकरत से सबका दिल जीत रहा है. यह भारी भरकम हाथी अपनी सूंड से आंखों को ऐसे मींज रहा है, जैसे कोई छोटा बच्चा रोने की एक्टिंग कर रहा हो. इस वीडियो को देखने के बाद आप खुद को अंदर से खुश महसूस करने लगोगे. हाथी की इस क्यूट हरकत वाले वीडियो पर 3 लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं और कमेंट बॉक्स में लोगों के प्यार की झड़ी लग चुकी है.
देखें Video:
हाथी की हरकत पर दिल खुश (Elephant Cute Video)
हाथी के इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, यह कितना प्यारा है, भगवान इसे बचाए रखना'. दूसरा यूजर लिखता है, वाओ कितना क्यूट है, कभी भी ऐसा नजारा नहीं देखा'. तीसरे यूजर ने लिखा है, प्रकृति बहुत सुंदर है, थैंक्यू गॉड'. चौथे यूजर ने लिखा है, ओह माय गॉड, इसे भी ईचिंग होती है'. वहीं, कमेंट बॉक्स में इस हाथी की क्यूट हरकत पर लोगों ने रेड हार्ट इमोजी की बौछार कर दी है. यहां तक कि हाथी के इस क्यूट वीडियो को लोग धड़ल्ले से शेयर भी कर रहे हैं.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं