Bakrid पर दोस्त के साथ किया ऐसा Prank, वायरल हुआ वीडियो.
सोशल मीडिया पर एक Prank Video काफी वायरल हो रहा है. जिसको देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. शख्स दोस्त के यहां दावत लूटने गया था. लेकिन जैसे ही प्लेट खोली तो वो चीखते हुए भागने लगा. असल में प्लेट के अंदर बहुत सारे सांप थे. देखते ही वो गेट खोलकर बाहर भागने की कोशिश कर रहा है. ईद के दौरान का ये वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है. दोस्त को घबराते देख दोस्त भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जा जाते हैं. इस वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है.
ईदी नहीं मिली तो मां पर भड़क गई बेटी, बोली- 'आपने मेरा पैसा लूट लिया', देखें Viral Video
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ दोस्त दावत में बैठे हुए हैं. जैसे ही प्लेट आती है तो खाने के लिए एक दोस्त झुकता है. जैसे ही वो प्लेट में सांप को देखता है तो वो भागने लगता है. 1 मिनट का ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. ये दोस्तों ने इस शख्स पर Prank किया था. इस वीडियो को प्रेम सैनी नामक यूजर ने फेसबुक पर शेयर किया है. जिसको 40 लाख व्यूज, 1 लाख से ज्यादा शेयर्स और 11 हजार से ज्यादा रिएक्शंस मिल चुके हैं.
Bakrid 2018: बकरे ने बच्चे से ऐसे लिया बदला, बकरीद के दौरान वायरल हुआ Video
देखें VIDEO:
भारत में 22 अगस्त को बकरीद मनाई गई. रविवार को ही इस वीडियो को शेयर किया गया. ये वीडियो कब का है और कहां है इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है.
ईदी नहीं मिली तो मां पर भड़क गई बेटी, बोली- 'आपने मेरा पैसा लूट लिया', देखें Viral Video
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ दोस्त दावत में बैठे हुए हैं. जैसे ही प्लेट आती है तो खाने के लिए एक दोस्त झुकता है. जैसे ही वो प्लेट में सांप को देखता है तो वो भागने लगता है. 1 मिनट का ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. ये दोस्तों ने इस शख्स पर Prank किया था. इस वीडियो को प्रेम सैनी नामक यूजर ने फेसबुक पर शेयर किया है. जिसको 40 लाख व्यूज, 1 लाख से ज्यादा शेयर्स और 11 हजार से ज्यादा रिएक्शंस मिल चुके हैं.
Bakrid 2018: बकरे ने बच्चे से ऐसे लिया बदला, बकरीद के दौरान वायरल हुआ Video
देखें VIDEO:
भारत में 22 अगस्त को बकरीद मनाई गई. रविवार को ही इस वीडियो को शेयर किया गया. ये वीडियो कब का है और कहां है इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं