
सोशल मीडिया पर अक्सर अजीबोगरीब और हैरान कर देने वाली तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. कई बार तो ऐसी तस्वीरों को देखकर हंसी भी आ जाती है और उस पर यकीन भी नहीं होता. ऐसी ही एक फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसे देखकर आप भी ये कहेंगे कि मुझे भी ये चाहिए. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक मिनी फ्रिज की फोटो वायरल हो रही है, जो बत्तख की डिजाइन में बनाया गया है और बेहद क्यूट है.
देखें Photo:
I believe a duck-shaped fridge is the only thing missing in my room pic.twitter.com/rvikE37qA9
— lois 🧚♀️ (@blestallure) June 29, 2021
वहीं, अब ये बत्तख की डिजाइन वाले फ्रिज (duck-shaped fridge) की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं और मजेदर रिएक्शन भी दे रहे हैं. लोग छोटे से फ्रिज को देखकर हैरान हैं. इस फ्रिज की फोटो को ट्विटर पर शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा है, "मेरा मानना है कि मेरे कमरे में बत्तख के आकार का फ्रिज होना चाहिए."
इस फोटो को अबतक 3 लाख से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. लोग फोटो पर लगातार मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "मुझे यह चाहिए," दूसरे ने लिखा, "मुझे मेंढक वाली डिजाइन का फ्रिज चाहिए. तीसरे ने लिखा,"इसे प्यार करो."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं