
नई दिल्ली:
एक तरफ जहां अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बाथरोब वाली फोटो ट्विटर पर ट्रॉल हो रही हैं, वहीं व्हाइट हाउस के फोटोग्राफर रहे पेटा शूज ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पुरानी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पेज से शेयर कर उन्हें चर्चा में ला दिया है. पेटा की ओर से शेयर की गई तस्वीरों से लोगों को ओबामा की जिंदगी के कई अनछुए पहलुओं के बारे में जानने का मौका मिला है. इन तस्वीरों के आने के बाद सोशल मीडिया पर ये भी चर्चा शुरू हो गए हैं कि ओबामा की जब भी कोई फोटो दुनिया के सामने आती तो लोग उनकी तारीफ करते, लेकिन ट्रंप की आए दिन की तस्वीरें आए दिन उन्हें विवादों घेर लेते हैं.
पेटा शूज की ओर से शेयर की गई एक तस्वीर में बराक ओबामा एक रिफ्यूजी लड़की से मिल रहे हैं. 2015 की इस तस्वीर में ओबामा के साथ रिफ्यूजी लड़की काफी सहज दिख रही है. ओबामा भी मुस्कुराते हुए उसके साथ बैठकर बातें कर रहे हैं.
एक अन्य तस्वीर में ओबामा उसी छह साल के एलेक्स से बात कर रहे हैं, जिसने सीरियाई बच्चे को अमेरिका लाने के लिए उन्हें पत्र लिखा था. एलेपो में हवाई हमले के बाद बचे ओमरान की तस्वीर देखने के बाद एलेक्स ने लिखा पत्र. बराक ओबामा ने छह वर्षीय एलेक्स के हाथ से लिखे इस पत्र को सबके साथ साझा किया था.
एक अन्य तस्वीर में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा एक कार्यक्रम में मैक्सिको के राष्ट्रपति एनरिके पायना नीटो के साथ टकीला पी रहे हैं. यह तस्वीर साल 2013 की हैं. पिछले दिनों अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट पर मैक्सिको के राष्ट्रपति भड़क गए थे. उन्होंने अमेरिका की अपनी पूर्व निर्धारित यात्रा ऐन वक्त पर रद्द कर दी. ट्रंप ने एक ट्वीट कर कहा था कि यदि मैक्सिको दोनों देशों की सीमा पर विशाल दीवार के निर्माण के लिए पैसे देना नहीं चाहता तो उन्हें वाशिंगटन की अपनी यात्रा रद्द कर देनी चाहिए.
व्हाइट हाउस के फोटोग्राफर पेटा शूज की ओर से शेयर की गई एक तस्वीर में ओबामा बेहद आम इंसान की तरह सलाहकारों के साथ बात कर रहे हैं. इस तस्वीर में ओबामा और उनके सलाहकारों के पैर दिख रहे हैं. ओबा एक टेबल पर बैठकर उनसे बातें कर रहे हैं.
अगली ओबामा की वह तस्वीर है, जो न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी थी. इसमें ओबामा कैबिनेट की बैठक कर रहे हैं.
एक अन्य तस्वीर में ओबामा न्यूजीलैंड के लोकप्रिय प्रधानमंत्री जॉन की और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल के साथ लाइट मूड में बातें कर रहे हैं. मालूम हो कि सात मुस्लिम देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले के विरोध में मैल्कम और जॉन की ने अपना बयान जारी किया था.
इतना ही नहीं ट्रंप ने प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल का फोन गुस्से में काट दिया. खबरों के अनुसार, शरणार्थी समझौते को लेकर बातचीत हो रही थी तभी दोनों में बहस हो गई. इसके बाद ट्रंप ने टर्नबुल को काफी खरी खोटी सुनाई और गुस्से में 'worst call by far' (सबसे घटिया कॉल) कहकर फोन काट दिया था. वहीं जॉन की ने कहा था कि शरणार्थियों और प्रवासियों के साथ भेदभाव करना 'न्यूजीलैंड की परंपरा' नहीं है.
पेटा शूज ने ओबामा के हस्ताक्षर की वो तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है जो उन्होंने साल 2009 में वसूली अधिनियम पर किया था..
बताया जा रहा है कि व्हाइट हाउस के फोटाग्राफर ने इन तस्वीरों को शेयर करने के लिए जानबूझकर ये समय चुना है. कहा जा रहा है कि ट्रंप बाथरोब वाली फोटो को लेकर विवादों में हैं, वही ओबामा की ये पुरानी तस्वीरें उनके अच्छे स्वभाव को बयां कर रही हैं.
मालूम हो कि ट्विटर पर ट्रॉल हो रही ट्रंप की बाथरोब वाली तस्वीरें रियल नहीं हैं. ये बातें खुद ट्रंप कर चुके हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पेटा शूज की ओर से शेयर की गई एक तस्वीर में बराक ओबामा एक रिफ्यूजी लड़की से मिल रहे हैं. 2015 की इस तस्वीर में ओबामा के साथ रिफ्यूजी लड़की काफी सहज दिख रही है. ओबामा भी मुस्कुराते हुए उसके साथ बैठकर बातें कर रहे हैं.
एक अन्य तस्वीर में ओबामा उसी छह साल के एलेक्स से बात कर रहे हैं, जिसने सीरियाई बच्चे को अमेरिका लाने के लिए उन्हें पत्र लिखा था. एलेपो में हवाई हमले के बाद बचे ओमरान की तस्वीर देखने के बाद एलेक्स ने लिखा पत्र. बराक ओबामा ने छह वर्षीय एलेक्स के हाथ से लिखे इस पत्र को सबके साथ साझा किया था.
एक अन्य तस्वीर में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा एक कार्यक्रम में मैक्सिको के राष्ट्रपति एनरिके पायना नीटो के साथ टकीला पी रहे हैं. यह तस्वीर साल 2013 की हैं. पिछले दिनों अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट पर मैक्सिको के राष्ट्रपति भड़क गए थे. उन्होंने अमेरिका की अपनी पूर्व निर्धारित यात्रा ऐन वक्त पर रद्द कर दी. ट्रंप ने एक ट्वीट कर कहा था कि यदि मैक्सिको दोनों देशों की सीमा पर विशाल दीवार के निर्माण के लिए पैसे देना नहीं चाहता तो उन्हें वाशिंगटन की अपनी यात्रा रद्द कर देनी चाहिए.
व्हाइट हाउस के फोटोग्राफर पेटा शूज की ओर से शेयर की गई एक तस्वीर में ओबामा बेहद आम इंसान की तरह सलाहकारों के साथ बात कर रहे हैं. इस तस्वीर में ओबामा और उनके सलाहकारों के पैर दिख रहे हैं. ओबा एक टेबल पर बैठकर उनसे बातें कर रहे हैं.
अगली ओबामा की वह तस्वीर है, जो न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी थी. इसमें ओबामा कैबिनेट की बैठक कर रहे हैं.
एक अन्य तस्वीर में ओबामा न्यूजीलैंड के लोकप्रिय प्रधानमंत्री जॉन की और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल के साथ लाइट मूड में बातें कर रहे हैं. मालूम हो कि सात मुस्लिम देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले के विरोध में मैल्कम और जॉन की ने अपना बयान जारी किया था.
इतना ही नहीं ट्रंप ने प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल का फोन गुस्से में काट दिया. खबरों के अनुसार, शरणार्थी समझौते को लेकर बातचीत हो रही थी तभी दोनों में बहस हो गई. इसके बाद ट्रंप ने टर्नबुल को काफी खरी खोटी सुनाई और गुस्से में 'worst call by far' (सबसे घटिया कॉल) कहकर फोन काट दिया था. वहीं जॉन की ने कहा था कि शरणार्थियों और प्रवासियों के साथ भेदभाव करना 'न्यूजीलैंड की परंपरा' नहीं है.
पेटा शूज ने ओबामा के हस्ताक्षर की वो तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है जो उन्होंने साल 2009 में वसूली अधिनियम पर किया था..
बताया जा रहा है कि व्हाइट हाउस के फोटाग्राफर ने इन तस्वीरों को शेयर करने के लिए जानबूझकर ये समय चुना है. कहा जा रहा है कि ट्रंप बाथरोब वाली फोटो को लेकर विवादों में हैं, वही ओबामा की ये पुरानी तस्वीरें उनके अच्छे स्वभाव को बयां कर रही हैं.
मालूम हो कि ट्विटर पर ट्रॉल हो रही ट्रंप की बाथरोब वाली तस्वीरें रियल नहीं हैं. ये बातें खुद ट्रंप कर चुके हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं