विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2017

जिनसे आगे बढ़कर गले मिलते थे ओबामा, उन्हें US से बाहर 'फेंकना' चाहते हैं ट्रंप!

जिनसे आगे बढ़कर गले मिलते थे ओबामा, उन्हें US से बाहर 'फेंकना' चाहते हैं ट्रंप!
नई दिल्ली: एक तरफ जहां अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बाथरोब वाली फोटो ट्विटर पर ट्रॉल हो रही हैं, वहीं व्हाइट हाउस के फोटोग्राफर रहे पेटा शूज ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पुरानी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पेज से शेयर कर उन्हें चर्चा में ला दिया है. पेटा की ओर से शेयर की गई तस्वीरों से लोगों को ओबामा की जिंदगी के कई अनछुए पहलुओं के बारे में जानने का मौका मिला है. इन तस्वीरों के आने के बाद सोशल मीडिया पर ये भी चर्चा शुरू हो गए हैं कि ओबामा की जब भी कोई फोटो दुनिया के सामने आती तो लोग उनकी तारीफ करते, लेकिन ट्रंप की आए दिन की तस्वीरें आए दिन उन्हें विवादों घेर लेते हैं.

पेटा शूज की ओर से शेयर की गई एक तस्वीर में बराक ओबामा एक रिफ्यूजी लड़की से मिल रहे हैं. 2015 की इस तस्वीर में ओबामा के साथ रिफ्यूजी लड़की काफी सहज दिख रही है. ओबामा भी मुस्कुराते हुए उसके साथ बैठकर बातें कर रहे हैं.
 
 

Talking with a young refugee at a Dignity for Children Foundation classroom in 2015.

A photo posted by Pete Souza (@petesouza) on


एक अन्य तस्वीर में ओबामा उसी छह साल के एलेक्स से बात कर रहे हैं, जिसने सीरियाई बच्चे को अमेरिका लाने के लिए उन्हें पत्र लिखा था. एलेपो में हवाई हमले के बाद बचे ओमरान की तस्वीर देखने के बाद एलेक्स ने लिखा पत्र. बराक ओबामा ने छह वर्षीय एलेक्स के हाथ से लिखे इस पत्र को सबके साथ साझा किया था.
 
 

Remember Alex, the six-year-old boy who wrote President Obama a letter about the Syrian boy photographed in the ambulance. Alex visited the Oval Office with his family the day after the election. "Dear President Obama, Remember the boy who was picked up by the ambulance in Syria? Can you please go get him and bring him to [my home]? Park in the driveway or on the street and we will be waiting for you guys with flags, flowers, and balloons. We will give him a family and he will be our brother. Catherine, my little sister, will be collecting butterflies and fireflies for him. In my school, I have a friend from Syria, Omar, and I will introduce him to Omar. We can all play together. We can invite him to birthday parties and he will teach us another language. We can teach him English too, just like my friend Aoto from Japan. Please tell him that his brother will be Alex who is a very kind boy, just like him. Since he won't bring toys and doesn't have toys Catherine will share her big blue stripy white bunny. And I will share my bike and I will teach him how to ride it. I will teach him additions and subtractions in math. And he [can] smell Catherine's lip gloss penguin which is green. She doesn't let anyone touch it. Thank you very much! I can't wait for you to come! Alex 6 years old "

A photo posted by Pete Souza (@petesouza) on


एक अन्य तस्वीर में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा एक कार्यक्रम में  मैक्सिको के राष्ट्रपति एनरिके पायना नीटो के साथ टकीला पी रहे हैं. यह तस्वीर साल 2013 की हैं. पिछले दिनों अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट पर मैक्सिको के राष्ट्रपति भड़क गए थे. उन्होंने अमेरिका की अपनी पूर्व निर्धारित यात्रा ऐन वक्त पर रद्द कर दी. ट्रंप ने एक ट्वीट कर कहा था कि यदि मैक्सिको दोनों देशों की सीमा पर विशाल दीवार के निर्माण के लिए पैसे देना नहीं चाहता तो उन्हें वाशिंगटन की अपनी यात्रा रद्द कर देनी चाहिए.
 

व्हाइट हाउस के फोटोग्राफर पेटा शूज की ओर से शेयर की गई एक तस्वीर में ओबामा बेहद आम इंसान की तरह सलाहकारों के साथ बात कर रहे हैं. इस तस्वीर में ओबामा और उनके सलाहकारों के पैर दिख रहे हैं. ओबा एक टेबल पर बैठकर उनसे बातें कर रहे हैं. 
 
 

Meeting with top advisors. This is a full-frame picture. I guess you'd say I was trying to make a point.

A photo posted by Pete Souza (@petesouza) on


अगली ओबामा की वह तस्वीर है, जो न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी थी. इसमें ओबामा कैबिनेट की बैठक कर रहे हैं.
 
 

Those damn lights ;)

A photo posted by Pete Souza (@petesouza) on


एक अन्य तस्वीर में ओबामा न्यूजीलैंड के लोकप्रिय प्रधानमंत्री जॉन की और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल के साथ लाइट मूड में बातें कर रहे हैं. मालूम हो कि सात मुस्लिम देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले के विरोध में मैल्कम और जॉन की ने अपना बयान जारी किया था. 
 

इतना ही नहीं ट्रंप ने प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल का फोन गुस्से में काट दिया. खबरों के अनुसार, शरणार्थी समझौते को लेकर बातचीत हो रही थी तभी दोनों में बहस हो गई. इसके बाद ट्रंप ने टर्नबुल को काफी खरी खोटी सुनाई और गुस्से में 'worst call by far' (सबसे घटिया कॉल) कहकर फोन काट दिया था. वहीं जॉन की ने कहा था कि शरणार्थियों और प्रवासियों के साथ भेदभाव करना 'न्यूजीलैंड की परंपरा' नहीं है.

पेटा शूज ने ओबामा के हस्ताक्षर की वो तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है जो उन्होंने साल 2009 में वसूली अधिनियम पर किया था..
 
 

Signature on the Recovery Act aboard Air Force One, 2009. Bill was signed at a ceremony in Denver.

A photo posted by Pete Souza (@petesouza) on


बताया जा रहा है कि व्हाइट हाउस के फोटाग्राफर ने इन तस्वीरों को शेयर करने के लिए जानबूझकर ये समय चुना है. कहा जा रहा है कि ट्रंप बाथरोब वाली फोटो को लेकर विवादों में हैं, वही ओबामा की ये पुरानी तस्वीरें उनके अच्छे स्वभाव को बयां कर रही हैं.

मालूम हो कि ट्विटर पर ट्रॉल हो रही ट्रंप की बाथरोब वाली तस्वीरें रियल नहीं हैं. ये बातें खुद ट्रंप कर चुके हैं. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
खाट ऐसी कि एकसाथ आराम से बैठ सकते हैं 100 लोग, लंबाई-चौड़ाई देख रह जाएंगे दंग, बनाया अनोखा रिकॉर्ड
जिनसे आगे बढ़कर गले मिलते थे ओबामा, उन्हें US से बाहर 'फेंकना' चाहते हैं ट्रंप!
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Next Article
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com