विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2024

चीनी लड़की ने गाया SRK का यह हिट सॉन्ग, यूजर्स बोले- चाइनीज एक्सेंट में हिंदी गाना सुन आ गया मजा

एक चायनीज सिंगर का वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो शाहरुख खान की एक हिट मूवी का हिट सॉन्ग गाती नजर आ रह रही है.

चीनी लड़की ने गाया SRK का यह हिट सॉन्ग, यूजर्स बोले- चाइनीज एक्सेंट में हिंदी गाना सुन आ गया मजा
चीनी लड़की ने दिल से गाया ये बॉलीवुड सॉन्ग, वीडियो वायरल

हिंदी फिल्मों के म्यूजिक और डायलॉग इस कदर फेमस हैं कि, विदेशों में भी लोग इस म्यूजिक के मजे लेते और डायलॉग को दोहराते देखे जा सकते हैं. स्ट्रीट आर्टिस्ट भी हिंदी फिल्मों के गाने गुनगुनाते हैं. इसी कड़ी में एक चायनीज सिंगर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो शाहरुख खान की हिट मूवी का हिट सॉन्ग गाती नजर आ रही है, लेकिन उसका अंदाज और चायनीज एक्सेंट हिंदी गाने में साफ झलक रहा है. इसके बावजूद उसकी आवाज की मिठास का जादू सुनने वालों को वीडियो स्किप करने का मौका नहीं दे रहा. आप भी सुनिए चीनी स्टाइल में गाया गया ये बॉलीवुड सॉन्ग.

शाहरुख के गाने का चीनी अंदाज

क्यूट कैट नाम के इंस्टाग्राम हैडल ने इस चीनी सिंगर का वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि, लड़की स्ट्रीट सिंगिंग करती है. इस बार लड़की ने सिंगिंग के लिए बॉलीवुड के एक गाने को चुना है. शुरुआत में जब ये चीनी लड़की गाना शुरू करती है, तो लगता है कि वो कोई चीनी गाना ही गा रही है, लेकिन धीरे-धीरे सुनते हुए और धुन को पकड़ते हुए आपको ये अंदाजा होगा कि वो चीनी गाना नहीं, बल्कि बॉलीवुड सॉन्ग ही गा रही है, जिसके बोल हैं 'आंखें खुली हों या हों बंद.' ये गाना शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन की मूवी 'मोहब्बतें' का गाना है. इस गाने को सुनने के लिए आसपास लोगों की भीड़ भी जमा है, जो इस सिंगर का वीडियो बना रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

इस वीडियो को देखकर इंडियन बॉलीवुड लवर्स सिंगर की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ उसे क्रिटिसाइज भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, आवाज तो बहुत अच्छी है लेकिन हिंदी समझ में नहीं आ रही. एक यूजर ने लिखा कि, चीनी लोग भी हिंदी सॉन्गस के फैन हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा कि, कुछ भी बोलो गाने में वाइब्स तो हैं. एक यूजर ने लिखा कि, शुरुआत में गाना चायनीज है और फिर हिंदी है.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com