CHINA का एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर हर कोई हंस-हंसकर लोटपोट हो रहा है. इस वीडियो में पति पत्नी की सेवा करता दिख रहा है. लेकिन बीच में जैसे ही पति की मम्मी आती है तो देखें क्या होता है. लड़के के इस रिक्शन को देखकर हर कोई ठहाके मार मारकर हंस रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है.
सामने आया अंकल का दूसरा VIDEO, अब किया 'चढ़ती जवानी' पर जबरदस्त डांस
वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले पति पत्नी के धो रहा होता है. पत्नी मजे से बैठकर आनंद ले रही होती है. उसी वक्त लड़के की मां कमरे में आ जाती है. उनको देख लड़का घबरा जाता है. उसी वक्त लड़की टब से पैर हटाती है और लड़का टब में अपनी सिर डाल लेता है और लड़की उसका सिर धोने लगती है. पति-पत्नी की ये चालाकी काफी वायरल हो रही है. इस वीडियो को क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग ने शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- जब अचानक आपकी सासू मां आ जाएं.
पति ने कराई पत्नी की बॉयफ्रेंड से शादी, पहले नाचा फिर विदाई में फूट-फूटकर रोया
देखें वीडियो-
सामने आया अंकल का दूसरा VIDEO, अब किया 'चढ़ती जवानी' पर जबरदस्त डांस
वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले पति पत्नी के धो रहा होता है. पत्नी मजे से बैठकर आनंद ले रही होती है. उसी वक्त लड़के की मां कमरे में आ जाती है. उनको देख लड़का घबरा जाता है. उसी वक्त लड़की टब से पैर हटाती है और लड़का टब में अपनी सिर डाल लेता है और लड़की उसका सिर धोने लगती है. पति-पत्नी की ये चालाकी काफी वायरल हो रही है. इस वीडियो को क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग ने शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- जब अचानक आपकी सासू मां आ जाएं.
पति ने कराई पत्नी की बॉयफ्रेंड से शादी, पहले नाचा फिर विदाई में फूट-फूटकर रोया
देखें वीडियो-
When your mother-in law suddenly appears pic.twitter.com/tLCdF29Nhf
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 1, 2018
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं