China में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. एक बच्चा चौथी मंजिल पर लटका हुआ था. दो शख्स ने अपनी जान पर खेलकर बच्चे की जान बचाई. ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है और लोग इन दो शख्स की काफी तारीफ कर रहे हैं. CCTVPlus.com के मुताबिक, ये हादसा 7 सितंबर को चीन के चांगशू (Changshu) में हुआ था.
VIDEO: काफी देर तक लाल बत्ती पर खड़ा रहा शख्स, गुस्से में फिर किया ऐसा
शख्स बिल्डिंग के नीचे से गुजर रहे थे. तभी उन्होंने देखा कि बच्ची बिल्डिंग की चौथी मंजिर पर लटकी हुई थी. उन्होंने बिना सोचे समझे उसको बचाने का फैसला लिया. घर पर बच्ची अकेली थी. घर पर वो सो रही थी, जैसे ही वो उठी तो खिड़की खोलने के चक्कर में गिर गई.
पुलिस से दूर भागने के लिए नदी में कूद गया मुजरिम, ऐसे पकड़ा गया चालाकी से, देखें Viral Video
बच्ची के पिता ने कहा- ''मैं इन दोनों का शुक्रगुजार हूं. कि उन्होंने मेरी बच्ची की जान बचाई. मुझे पता है कि बिल्डिंग पर चढ़ना काफी खतरनाक है. फिर भी उन्होंने जान बचाई.'' बाद में पिता को घर में बच्ची को अकेले न छोड़ने की सलाह दी गई.
स्कूल में सो रहा था बच्चा, जैसे ही उठाया टीचर ने तो किया कुछ ऐसा, देखें Viral Video
देखें VIDEO:
VIDEO: काफी देर तक लाल बत्ती पर खड़ा रहा शख्स, गुस्से में फिर किया ऐसा
शख्स बिल्डिंग के नीचे से गुजर रहे थे. तभी उन्होंने देखा कि बच्ची बिल्डिंग की चौथी मंजिर पर लटकी हुई थी. उन्होंने बिना सोचे समझे उसको बचाने का फैसला लिया. घर पर बच्ची अकेली थी. घर पर वो सो रही थी, जैसे ही वो उठी तो खिड़की खोलने के चक्कर में गिर गई.
पुलिस से दूर भागने के लिए नदी में कूद गया मुजरिम, ऐसे पकड़ा गया चालाकी से, देखें Viral Video
बच्ची के पिता ने कहा- ''मैं इन दोनों का शुक्रगुजार हूं. कि उन्होंने मेरी बच्ची की जान बचाई. मुझे पता है कि बिल्डिंग पर चढ़ना काफी खतरनाक है. फिर भी उन्होंने जान बचाई.'' बाद में पिता को घर में बच्ची को अकेले न छोड़ने की सलाह दी गई.
स्कूल में सो रहा था बच्चा, जैसे ही उठाया टीचर ने तो किया कुछ ऐसा, देखें Viral Video
देखें VIDEO:
Thanks to two superheroes — known everyday as a courier and a small business owner — a 3-year-old child trapped outside the 4th floor in E China’s Jiangsu was saved from danger in only two minutes. pic.twitter.com/NjTz6O4Q7K
— People's Daily,China (@PDChina) September 9, 2018
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं