
पुर्तगाल के बाइकर क्लब ने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर किया, जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइकर ने बाइक पर अंडे और टमाटर रखे हैं. बाइकर ने उसका ऐसा इस्तेमाल किया, जो आपको भी हंसने पर मजबूर कर देगा.
Google जल्द बंद करने जा रहा है ऑनलाइन जॉब सर्विस, अब ऐसे होगी Hiring
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार बाइक को ब्लॉक करते हुए सामने आती है और बाइकर को निकलने का रास्ता नहीं मिलता. जिसके बाद बाइकर ने कार पर अंडे और टमाटर की बारिश कर दी. उसकी बाइक पर दो रेक हैं, एक में अंडे रखे हैं और दूसरे में टमाटर.
TikTok Top 10: टीवी एक्ट्रेस बनीं टिकटॉक स्टार, बनाती हैं ऐसे शानदार वीडियो
अक्सर देखा जाता है कि कार अगर रॉन्ग साइड या फिर सिंगर वे में धीरे चलाए चलाए या ब्लॉक कर दे तो बाकियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन यहां बाइकर ने अनोखा आइडिया निकाला.
पेड़ से पत्तियां तोड़ने पर मचा बवाल, छात्र का पीट-पीटकर किया बुरा हाल, केस दर्ज
देखें VIDEO:
एक हफ्ते पहले इस वीडियो को शेयर किया गया था. इस वीडियो के 70 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो को 500 से ज्यादा शेयर्स मिल चुके हैं.
कार में बैठे थे राहुल गांधी, अचानक आया शख्स और कर गया KISS, वायरल हुआ VIDEO
बाइक के सामने कार आती है और जिससे बाइक को निकलने को नहीं मिलता. जिससे सिर्फ बाइकर को ही नहीं, बाकियों को निकलने में परेशानी आ जाती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं