मधुमक्खियों से हम सभी को डर लगता है. जब भी कभी हमें मधुमक्खी का छत्ता दिखाई देता है, तो हम इस जगह से तुरंत दूर हो जाते हैं. क्योंकि इनके काटने पर बहुत दर्द होता है और सूजन भी आ जाती है. आप सभी ने अक्सर मधुमक्खियों को यहां-वहां छत पर, पेड़ पर और दीवार के किसी कोने पर छत्ता बनाते जरूर देखा होगा. लेकिन, क्या आपने कभी देखा कि मधुमक्खियों ने इंसान के शरीर पर ही अपना छत्ता बना लिया हो.
देखें Video:
Guy transports a bee colony by carrying the queen is his fist; the rest of the bees crowd around where their queen is ???? ???? pic.twitter.com/rBCpq9BIag
— Theo (@TheoShantonas) January 28, 2021
दरअसल, एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़के हाथ पर मधुमक्खियों ने भारी भरकम छत्ता बनाया हुआ है. इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है. इस वीडियो को शेयर किए हुए अभी कुछ ही घंटे हुए हैं और इस वीडियो पर अबतक 8 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. आप खुद इस वीडियो में देखिए एक लड़के के पूरे हाथ में मधुमक्खियों ने छत्ता बना लिया है. लड़के का पूरा हाथ मधुमक्खियों से ठका हुआ है. लेकिन, वह लड़का बिल्कुल भी डर नहीं रहा है और न ही परेशान हो रहा है.
इस वीडियो को देखकर सभी लोग बहुत हैरान है और सोशल मीडिया पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. लोगों यह देखकर विश्वास ही नहीं हो रहा है कि सच में ऐसा भी हो सकता है.
He s going to hospital or ?
— Old School (@neutralplace75) January 28, 2021
I've been teaching Biology for 20 yrs and have seen a bunch of crazy nature videos and this one is definitely up there with the craziest.
— Underground Railroad (@chrysryce) January 28, 2021
This is Unbeelievable ????
— Sarah Will-Mac (@SarahMac276) January 28, 2021
Superpower??????????♂️
— rob (@jesusyikes) January 28, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं