विज्ञापन

पापा की गोद में बैठकर एयरहोस्टेस को बेबी-बेबी कहकर बुलाने लगा बच्चा, देखें आगे क्या हुआ

प्लेन में एयर होस्टेस को एक बच्चा बेबी-बेबी कहकर बुला रहा था, थोड़ी देर बाद वह एयर होस्टेस सीट पर आई और फिर वो हुआ, जो सोचा नहीं होगा.

पापा की गोद में बैठकर एयरहोस्टेस को बेबी-बेबी कहकर बुलाने लगा बच्चा, देखें आगे क्या हुआ
पिता की गोद में बैठे बच्चे ने एयर होस्टेस को कहा- बेबी, ऐसा रहा महिला का रिएक्शन

कहते हैं बच्चे भगवान का रूप होते हैं. उनकी क्यूटनेस किसी का भी दिल जीत लेती है. घर में बच्चे ना हो तो घर काटने को दौड़ता है और जिंदगी वीरान सी लगने लगती है, जिस घर में बच्चे होते हैं उसमें पूरे दिन शोरगुल का माहौल होता है. आज की जनरेशन अब मोबाइल में बिजी हो गई है. पेरेंट्स उन्हें ना भी देखें और ना ही खिलाए तो उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. बच्चे सोशल मीडिया पर भी बिजी रहने लगे हैं और उनके क्यूट-क्यूट वीडियो लोगों का दिन बना रहे हैं. अब बच्चे का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो में बच्चे की नादानी देखकर आप भी हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे. यह वीडियो प्लेन के अंदर का है.

प्लेन में बच्चे ने एयर होस्टेस को बोला बेबी (Baby Boy Viral Video)

इस वीडियो में आप देखेंगे कि पैसेंजर प्लेन में एक शख्स अपने बच्चे को गोद में लेकर बैठा हुआ है, तभी उसकी सीट से एक एयर होस्टेस गुजरती और यह बच्चा बेबी-बेबी चिल्लाने लगता है. बच्चे की इस नादानी भरी हरकत पर उसके पिता मुंह छिपाए हंसते नजर आते हैं. थोड़ी देर बाद एयर होस्टेस आती हैं और बच्चे को गोद में उठाकर ले जाती हैं. अब इस वीडियो में बच्चे की नादानी और एयर होस्टेस का बच्चे के प्रति प्यार लोगों का दिल जीत रहा है.

यहां देखें वीडियो

बच्ची के क्यूट अंदाज ने लूटा दिल (Baby Boy Cute Video From Plane)

बच्चे के इस क्यूट वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'पिता के दिल की बात बच्चा बोल रहा है'. दूसरे यूजर ने लिखा, 'सो क्यूट बेबी और नॉटी बेबी'. तीसरे यूजर ने लिखा, 'मिशन सक्सेसफुली कंप्लीट'. चौथे यूजर ने लिखा, 'बेबी रॉक डैडी शॉक्ड. एक और यूजर ने लिखा, 'इस प्यार को अब क्या नाम दें? बता दें कि, इस वीडियो को 8 लाख 60 हजार 225 लोगों ने लाइक कर लिया है. इस वीडियो पर रेड हार्ट और लाफिंग इमोजी की कमेंट बॉक्स में झड़ी लग चुकी है.

ये भी पढ़ें:- सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: