विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2019

रोलरकोस्टर राइड पर डरकर चीख रही थी लड़की, पक्षी ने आकर कर दिया Attack, देखें VIDEO

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के क्वींसलैंड (Queensland) के मूवी वर्ल्ड में एक महिला के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. एम्यूजमेंट पार्क में एक 10 वर्षीय लड़की रोलरकोस्टर राइड पर बैठी. ऊपर जाते ही वो डर के मारे चीखने लगी.

रोलरकोस्टर राइड पर डरकर चीख रही थी लड़की, पक्षी ने आकर कर दिया Attack, देखें VIDEO
रोलरकोस्टर राइड पर थी लड़की, अचानक सामने आया पक्षी.

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के क्वींसलैंड (Queensland) के मूवी वर्ल्ड में एक महिला के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. एम्यूजमेंट पार्क में एक 10 वर्षीय लड़की रोलरकोस्टर राइड पर बैठी. ऊपर जाते ही वो डर के मारे चीखने लगी. लेकिन हादसा उस वक्त हुआ जब एक पक्षी उसके सामने आया और सिर पर जोर से मारकर चला गया. क्वींसलैंड में रहने वाली पेज ऑर्मिस्टन के साथ ये हादसा हुआ. इस वीडियो को उनकी मां निकोल ऑर्मिस्टन ने शनिवार को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 

Sunny Leone का 'फोन नंबर' निकला दिल्ली के शख्स का, लोग कॉल कर कह रहे- 'वीडियो कॉल करो न...'

वीडियो शेयर करते हुए उनकी मां ने लिखा- 'रोलरकोस्टर राइड के दौरान एक पक्षी ने पेज को मार दिया. पक्षी ने उसको बहुत जोर से मारा. उसके कंधे पर पक्षी के चोच के निशान हैं. वो काफी डरी हुई है. लेकिन ज्यादा चोट नहीं आई है.' ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 

वॉटरपार्क में वेव मशीन तब्दील हुई सुनामी में, उड़ाते हुए ले गई लोगों को, 44 लोग घायल

देखें VIDEO:

इस वायरल वीडियो के 4 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. 9 News से बात करते हुए पेज ने कहा कि ये हादसा काफी डरावना था.

प्लेन में सामान रख रहे थे यात्री, केबिन खोलते ही लेटी मिली एयर होस्टेस, उड़े लोगों के होश

उन्होंने कहा- 'मैं काफी डरी हुई थी, क्योंकि मुझे पता नहीं था कि क्या करना चाहिए, मैं सीट पर लॉक थी. मैंने देखा कि वो सफेद रंग की थी. उसने आते ही अटैक कर दिया.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com