विज्ञापन

गर्मी से बचने के लिए अफगानिस्तान के टैक्सी ड्राइवरों ने किया तगड़ा जुगाड़, AC की जगह गाड़ी में लगाते हैं अनोखा कूलिंग सिस्टम

कंधार में, जहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से भी ज़्यादा है, नीली टैक्सी ड्राइवरों ने गर्मी से बचने के लिए अपनी गाड़ियों में हाथ से बने कूलिंग सिस्टम लगवाए हैं.

गर्मी से बचने के लिए अफगानिस्तान के टैक्सी ड्राइवरों ने किया तगड़ा जुगाड़, AC की जगह गाड़ी में लगाते हैं अनोखा कूलिंग सिस्टम
गर्मी से बचने के लिए अफगानिस्तान के टैक्सी ड्राइवरों ने किया तगड़ा जुगाड़

दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में बढ़ते तापमान के बीच, कंधार के टैक्सी चालकों ने खुद को और अपने यात्रियों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए एक अनोखा जुगाड़ निकाला है. कंधार में, जहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से भी ज़्यादा है, नीली टैक्सी ड्राइवरों ने गर्मी से बचने के लिए अपनी गाड़ियों में हाथ से बने कूलिंग सिस्टम लगवाए हैं. नीली टैक्सियों में अब छत पर एक एयर कंडीशनिंग यूनिट लगी हुई है, जिसकी एक एग्ज़ॉस्ट नली गाड़ी की विंडो से ठंडी हवा पहुंचाती है.

ड्राइवर गुल मोहम्मद ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, "तीन-चार साल पहले यहां बहुत ज़्यादा गर्मी पड़ने लगी थी. इन कारों के एसी सिस्टम काम नहीं करते थे और उनकी मरम्मत बहुत महंगी थी. इसलिए मैं एक तकनीशियन के पास गया और एक कस्टम कूलर बनवाया." उन्होंने बताया कि इस अनोखे एयर कंडीशनिंग सिस्टम के लिए लगभग 3,000 अफगानी ($43) खर्च किए, जो टैक्सी की बैटरी से जुड़ा है और नियमित रूप से पानी से भरा जाता है.

देखें Video:

साथी ड्राइवर अब्दुल बारी ने कहा, "यह (बिल्ट-इन) एसी से बेहतर काम करता है. एसी सिर्फ़ आगे के हिस्से को ठंडा करता है - यह कूलर हवा को चारों तरफ फैलाता है." अन्य उपकरण भी सौर पैनलों से जुड़े थे, जो टैक्सी की छत पर लगे थे.

21 वर्षीय तकनीशियन मुर्तज़ा ने कहा, कि पिछले दो-तीन सालों में टैक्सी ड्राइवरों की मांग बढ़ रही है. उन्होंने समाचार एजेंसी को बताया, "वैसे भी कई कारों में एयर कंडीशनिंग नहीं होती थी, इसलिए हम ये लगा रहे हैं."

अफ़ग़ान शहर अक्सर पुराने वाहनों से भरे रहते हैं, जो पड़ोसी देशों से स्थानांतरित होने के बाद अपनी अंतिम सांसें गिन रहे होते हैं. एक यात्री ने समाचार एजेंसी को बताया, "जब कूलर नहीं होता, तो बहुत मुश्किल हो जाती है. ये ड्राइवर इस समस्या को हल करने में मदद कर रहे हैं, और यह बहुत अच्छी बात है."

दुनिया के सबसे गरीब देशों में से एक, अफ़ग़ानिस्तान, जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के प्रति सबसे संवेदनशील देशों में से एक है. यह विशेष रूप से गर्म हवाओं से प्रभावित है और बढ़ते सूखे से जूझ रहा है.

ये भी पढ़ें: हिंदी मीडियम के साधारण छात्र से लेकर करोड़पति बनने तक का सफर, लोगों को प्रेरित कर रही इस टेक्निकल एक्सपर्ट की वायरल कहानी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com