विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 29, 2023

ऐसी लव स्टोरी जो पहले न आपने कभी सुनी न देखी होगी, क्योंकि यहां बेइंतेहा प्यार इंसान या जानवर से नहीं बल्कि...

आज तक आपने होमोसेक्सुअल या बायसेक्सुअल जैसे शब्दों के बारे में सुना होगा या ऐसे लोग देखे होंगे, लेकिन आज हम आपको बताते हैं कि इको सेक्सुअल क्या होता है और एक ऐसी महिला से मिलवाते हैं जो खुद को इको सेक्सुअल बताती हैं.

Read Time: 3 mins
ऐसी लव स्टोरी जो पहले न आपने कभी सुनी न देखी होगी, क्योंकि यहां बेइंतेहा प्यार इंसान या जानवर से नहीं बल्कि...
महिला को हुआ पेड़ से प्यार, जानें क्या है माजरा

अधिकतर लोगों को प्रकृति से प्यार होता है और वो पर्यावरण को सुंदर और संतुलित बनाने के लिए अपनी तरफ से हर जी तोड़ मेहनत करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं एक महिला ऐसी है, जो पेड़ से प्यार करती है. जी हां, ऐसा वैसा प्यार नहीं आशिकों वाला प्यार, सोशल मीडिया पर इस महिला की लव स्टोरी तेजी से वायरल हो रही है और ये खुद को इकोसेक्सुअल (Ecosexual) बताती हैं. तो चलिए आज हम आपको मिलवाते हैं ब्रिटिश कोलंबिया की रहने वाली इस महिला से और बताते हैं इनकी लव स्टोरी.

महिला को हुआ पेड़ से प्यार 

न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये हैं 45 वर्षीय सोनजा सेम्योनोवा जो कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में वैंकूवर में रहती हैं. वो रोजाना वॉक करने के लिए बाहर जाती थीं. साल 2020 में उनकी नजर एक पेड़ पर पड़ी और इसके बाद वो लगातार 5 हफ्तों तक इस पेड़ के पास टहलती रहीं, जिससे पेड़ के साथ उनका एक खास संबंध बन गया. उनका ये रिलेशन धीरे-धीरे स्ट्रांग होता गया और उन्हें पेड़ के लिए फीलिंग्स होने लगी. वो खुद को इस पेड़ की गर्लफ्रेंड मानती हैं और कहती हैं कि वो इकोसेक्सुअल है.

क्या होता है इको सेक्सुअल 

सोनजा सेम्योनोवा बताती हैं कि इकोसेक्सुअलिटी कोई नया शब्द नहीं है, यह सदियों से लोगों के मन में रहा है. जैसे पिकनिक मनाने के लिए हम पार्क जाना पसंद करते हैं, जहां हरियाली होती है और घूमने के लिए ऐसी जगह जाते हैं जहां नेचर से जुड़ाव महसूस किया जाए इसे प्रकृति के लिए प्रेम कहते हैं और जब ये प्रेम कामुकता तक पहुंच जाए तो इसे ही इकोसेक्सुअलिटी कहते हैं. सोनजा कहती है मैं सालों से जिस प्यार के लिए तरस रही थी इस पेड़ के पास आकर मुझे ऐसी वाइब्स मिलती हैं जैसे ये कोई और नहीं बल्कि मेरा हमसफर है. उनका मानना है कि इंसानों के बीच होने वाले यौन संबंध और प्रकृति के साथ कामुकता दोनों के बीच काफी सिमिलारिटी होती हैं, लेकिन यह पूरी तरह से सामान नहीं है, क्योंकि कोई भी व्यक्ति पेड़ के साथ इंटीमेट नहीं हो पाता, लेकिन उसके लिए फीलिंग्स जरूर डेवलप कर सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
आधार कार्ड के लिए खींची जा रही थी फोटो, छोटी बच्ची देने लगी हिरोइन वाला पोज़, क्यूट अदाओं ने लोगों का दिल जीत लिया
ऐसी लव स्टोरी जो पहले न आपने कभी सुनी न देखी होगी, क्योंकि यहां बेइंतेहा प्यार इंसान या जानवर से नहीं बल्कि...
बेटी ने पैरेंट्स को वेडिंग एनिवर्सरी मनाने भेजा हवाई, लेकिन वहां हुआ कुछ ऐसा, अब बहुत पछता रही बेटी
Next Article
बेटी ने पैरेंट्स को वेडिंग एनिवर्सरी मनाने भेजा हवाई, लेकिन वहां हुआ कुछ ऐसा, अब बहुत पछता रही बेटी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;