विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2024

गुजरात में ताश के पत्तों की तरह गिरी 6 मंजिला इमारत, राहत और बचाव में जुटे कर्मी, देखें PHOTOS

इमारत गिरने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है. कहा जा रहा है कि भारी बारिश के चलते जर्जर हो चुकी इमारत भरभराकर गिर गई.

गुजरात में ताश के पत्तों की तरह गिरी 6 मंजिला इमारत, राहत और बचाव में जुटे कर्मी, देखें PHOTOS
पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
नई दिल्ली:

सूरत में सचिन पाली गांव के कृष्णानगर में इलाके छह मंजिला एक इमारत ढह गई. इमारत के ढहने से 1 की मौत हो गई है और करीब 15 लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इमारत के ढहने की सूचना पाकर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई. मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इमारत गिरने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है. कहा जा रहा है कि भारी बारिश के चलते जर्जर हो चुकी इमारत भरभराकर गिर गई.

Latest and Breaking News on NDTV

सूरत पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने कहा कि इमारत गिरने की सूचना के बाद राहत बचाव का काम शुरू कर दिया गया. मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए राहत व बचाव का कार्य किया जा रहा है. एनडीआरएफ की टीम कड़ी मेहनत कर रही है.

Latest and Breaking News on NDTV

इमारत का निर्माण 2017-18 में किया गया था. इसके जर्जर होने के चलते सूरत महानगर पालिका ने इसे खाली करने के आदेश भी दिए थे. इमारत में रहने वाले ज्यादातर लोगों ने इसे खाली कर दिया था, लेकिन अभी भी 5 से 6 परिवार वहां रह रहे थे. बताया जा रहा है कि इमारत का मालिक विदेश में रहता है.

Latest and Breaking News on NDTV

राहत बचाव कार्य में जुटे एक अधिकारी के अनुसार मलबे में करीब दस लोग फंसे हो सकते हैं. मलबे से एक महिला को बाहर निकाला गया है. कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं. घटनास्थल के दृश्यों में बचाव अधिकारी कंक्रीट के बड़े टुकड़ों के बीच फंसे हुए लोगों की तलाश कर रहे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

सूरत के जिलाधिकारी सौरभ पारधी ने कहा कि मलबे से एक महिला को जीवित बाहर निकाला गया है, तलाश एवं बचाव अभियान अब भी जारी है.

उन्होंने पत्रकारों से कहा, 'हमें पता चला है कि इमारत में चार से पांच फ्लैट में लोग रहते हैं. एक महिला को बाहर निकाल लिया गया है. अब भी चार से पांच लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की मदद से तलाश और बचाव अभियान जारी है. हमें उम्मीद है कि अभियान कुछ घंटे में खत्म हो जाएगा.”

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com