स्पेन के पूर्वी क्षेत्र वेलेंसिया में मूसलाधार बारिश के कारण चारों ओर तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. स्पेन के हालात काफी बिगड़ते हुए नजर आ रहे हैं और इस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मूसलाधार बारिश अपने साथ इतनी तबाही लेकर आई है कि लोगों का अपने घरों से बाहर निकल पाना मुश्किल हो गया है. इतना ही नहीं बाढ़ आने के कारण इमारतों में भी पानी भर गया है. गाड़ियां बह गई हैं और कई लोग लापता हो गए हैं.
मूसलाधार बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ के बाद इमरजेंसी सेवा कर्मियों द्वारा कई शव बरामद किए गए हैं. सरकार ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. कार्लोस मैसन ने कहा, "हम यह कंफर्म कर सकते हैं कि कुछ शव बरामद किए गए हैं". इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अथॉरिटी इस बारे में तब तक अधिक जानकारी नहीं दे सकती है, जब तक इस बारे में मृतकों के परिजनों को नहीं बता दिया जाता है.
मंगलवार को स्पेन के पूर्वी और दक्षिणी हिस्से में मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई और इस वजह से ट्रेन और एयर ट्रेवल भी प्रभावित हुआ. लोगों ने स्मार्टफोन से इस घटना का वीडियो बनाया और साथ ही स्पेनिश टीवी पर भी बाढ़ की तस्वीरों शेयर किया गया जिसमें पानी कारों को अपने साथ ले जाते हुए नजर आ रहा है और इमारतों में भी पानी भरा हुआ नजर आ रहा है.
अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि बाढ़ के कारण कम से कम 7 लोग लापता हो गए हैं. वेलेंसिया में एक ट्रक ड्राइवर और टाउन में छह लोग लापता हैं. कैस्टिला-ला मांचा में केंद्रीय सरकार के प्रतिनिधि मिलग्रोस टोलन ने स्पेन के सार्वजनिक टेलीविजन स्टेशन टीवीई को बताया कि ड्रोन की मदद से आपातकालीन सेवा कर्मी लेटुर में लापता लोगों की तलाश के लिए रात भर काम करेंगे. उन्होंने कहा, "इन लोगों को ढूंढना हमारी प्रमुख्ता है."
Valencia, Spain: Where Heaven's Fury Unleashed Hellish Floods. 300mm of rain in 48 hours transformed the Mediterranean paradise into an apocalyptic abyss.#ValenciaUnderWater#SpainWeatherApocalypse pic.twitter.com/tXXFIoxG0K
— Dharmpal Bagariya (@Dharmpal15532) October 29, 2024
स्पेन की केंद्रीय सरकार ने एक क्राइसिस कमिटी बनाई है जो पिछले मंगलवार को पहली बार मिले थे ताकि तूफान पर कैसे कार्रवाई करनी है, इस पर चर्चा की जा सके. प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने एक्स पर लिखा, "मैं हाल के घंटों में लापता लोगों और तूफान से हुई क्षति की रिपोर्टों पर चिंता के साथ नज़र रख रहा हूं." उन्होंने लोगों से अधिकारियों की सलाह मानने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, "आप सभी सावधान रहें और अनावश्यक यात्राओं से बचें."
वेलेंसिया सिटी हॉल ने कहा कि बुधवार को सभी स्कूल कक्षाएं और खेल कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं तथा पार्क भी बंद रहेंगे. स्पेनिश हवाई अड्डा संचालक ऐना ने बताया कि भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण वेलेंसिया हवाई अड्डे पर उतरने वाली 12 उड़ानों को स्पेन के अन्य शहरों की ओर मोड़ दिया गया.
वहीं अन्य 10 फ्लाइट्स जो एयरपोर्ट से जाने वाली थीं या वहां आने वाली थीं, उन्हें कैंसिल कर दिया गया है. राष्ट्रीय रेल अवसंरचना संचालक एडीआईएफ ने कहा कि उसने "यात्रियों की सुरक्षा के लिए स्थिति सामान्य होने तक" वेलेंसिया क्षेत्र में सभी रेल सेवाएं निलंबित कर दी हैं. 276 यात्रियों को मैड्रिड से अंदालूसिया ले जा रही हाई स्पीड ट्रेन डीरेल हो गई थी लेकिन राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी को नुकसान नहीं हुआ.
स्टेट मौसम एजेंसी AEMET ने वेलेंसिया में रेड अलर्ट जारी किया और अंदालूसिया में हाई अलर्ट जारी किया है. वहीं बाढ़ की वजह से दोनों क्षेत्रों में कई रास्तें पूरी तरह से बंद हो गए हैं.
इसमें कहा गया है कि तूफान के प्रभाव के कारण मैड्रिड और वेलेंसिया शहर के बीच हाई-स्पीड ट्रेनें बुधवार को "कम से कम" सुबह 10 बजे तक निलंबित रहेंगी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं