विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2013

सीरिया ने सुरक्षा परिषद से कहा, इस्राइल के हवाई हमले की निंदा करें

मास्को: सीरिया के विदेश मंत्रालय ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) को पत्र लिखकर दमिश्क के समीप सैन्य अनुसंधान केंद्र पर हुए इस्राइली हवाई हमले की निंदा करने के लिए कहा है।

सरकारी समाचार एजेंसी साना के मुताबिक मंत्रालय ने अपने पत्र में आग्रह किया है, "एक संप्रभु राष्ट्र के क्षेत्र में इस्राइल के खुले हमले, संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव, अंतरराष्ट्रीय कानून 1974 के अनाक्रमण संधि और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के संबद्ध प्रस्तावों की इस्राइल द्वारा की गई अवहेलना पर परिषद एक स्पष्ट निंदा जारी करे।"

एजेंसी के मुताबिक सीरिया के विदेश मंत्रालय ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव को भी ऐसा ही पत्र भेजा है।

साना ने इससे पहले की रिपोर्ट में सेना के जनरल कमांड का हवाला देते हुए कहा था कि हमले में कम से कम दो लोग मारे गए हैं।

पश्चिम की मीडिया में खबर दी गई है कि इस्राइली जेट ने शिया आतंकवादी गिरोह हिजबुल्लाह के लिए हथियार ले जा रहे काफिले पर बमबारी की है। मीडिया ने यह भी कहा है लेबनान से इस्राइल पर रॉकेट दागा गया था।

मार्च 2012 में इस्राइल के हारेत्ज दैनिक ने खबर दी थी कि सीरिया हिजबुल्लाह को आधुनिक विमान भेदी प्रक्षेपास्त्र प्रणाली की आपूर्ति कर रहा है और उसे चलाने का प्रशिक्षण भी दे रहा है। इस कदम से क्षेत्र में इस्राइली हवाई सर्वोच्चता को खतरा हो सकता है।

वर्ष 2007 में इस्राइल ने सीरिया पर हवाई हमले किए थे। उसने कहा था कि यह हमला एक परमाणु रिएक्टर को निशाना बनाने के लिए किया गया है। उसने 1981 में एक इराकी परमाणु रिएक्टर को भी बमबारी कर तबाह कर दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीरिया, संयुक्त राष्ट्र, इस्राइल का हमला, Israel Attack, Syria, UN